गोल्फ कार्ट से नीचे गिरने से मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता की मौत
पंचकूला स्थित चंडीमंदिर डेंटल कोर में तैनात मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता की गोल्फ कार्ट से नीचे गिरने से मौत हो गई। वह 58 वर्ष के थे। ...और पढ़ें

जेएनएन, पंचकूला। सैन्य क्षेत्र चंडीमंदिर स्थित डेंटल कोर के मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता की गोल्फ कार्ट से नीचे गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मेजर जनरल गुप्ता गोल्फ कार्ट में बैठकर जा रहे थे। वह 12 फुट नीचे नाले में गिर पड़े। उनके सिर पर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना रविवार की है।
हादसा होने के बाद मेजर जनरल गुप्ता को कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। थाना चंडीमंदिर ने पुलिस जांच में इससे दुर्घटना करार दिया है। पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता 1981 से मिल्ट्री डेंटल कोर में सीनियर डेंटल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनकी उम्र 58 साल थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।