ताऊ देवीलाल की जयंती तक 2400 गांवों में दस्तक देगी इनेलो,यात्रा में उठे मुद्दे बनेंगे चुनावी घोषणापत्र का आधार

इनेलो हर साल स्वर्गीय उपप्रधानमंत्री की जयंती मनाती है इस बार भी जयंती पर 25 सितंबर को पार्टी की तरफ से कुरुक्षेत्र में रैली की जाएगी यहीं पर परिवर्तन यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा में उठे मुद्दों को चुनावी घोषणापत्र का भी आधार बनाया जाएगा।