Move to Jagran APP

HSSC Clerk Recruitment Exam: 1059 केंद्रों पर तीन दिन चलेगी परीक्षा, HCS अफसर रखेंगे निगरानी

हरियाणा में क्लर्कों के 4858 पदों के लिए तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा की कमान HCS अफसर संभालेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 02:17 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 08:37 AM (IST)
HSSC Clerk Recruitment Exam: 1059 केंद्रों पर तीन दिन चलेगी परीक्षा, HCS अफसर रखेंगे निगरानी
HSSC Clerk Recruitment Exam: 1059 केंद्रों पर तीन दिन चलेगी परीक्षा, HCS अफसर रखेंगे निगरानी

चंडीगढ़ [सुधीर तंवर]। हरियाणा में क्लर्कों के 4858 पदों के लिए तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा की कमान HCS अफसर संभालेंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 21 से 23 सितंबर तक ली जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए HCS अफसरों को विशेष पर्यवेक्षक लगाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

loksabha election banner

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी जिला उपायुक्तों को परीक्षा के लिए स्पेशल ऑब्जर्वर के तौर पर HCS अफसरों की जिम्मेदारी लगाने के निर्देश दिए। प्रदेश के 27 शहरों में कुल 1059 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां तीन दिन तक करीब 15 लाख युवा परीक्षा में बैठेंगे। सबसे अधिक 82 परीक्षा केंद्र फरीदाबाद में बनाए गए हैं, जबकि सिरसा में 75 और अंबाला में 70 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

उधर, गृह जिले से सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दिए जाने से परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ गई है। करनाल के युवाओं को महेंद्रगढ़ व नारनौल के सेंटर मिले हैं तो पानीपत के युवाओं को हिसार और पंचकूला में परीक्षा केंद्र मिले हैं। हिसार के युवाओं को यमुनानगर और पंचकूला के सेंटर मिले हैं। यही हाल तकरीबन हर जिले का है जहां के छात्रों को परीक्षा के लिए 150 से 200 किलोमीटर तक की दूरी नापनी होगी।

जाम से बचने के विशेष इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों में बनाए गए सभी 1059 केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। परीक्षा के दिन शहर व राजमार्गों पर यातायात को सुगम बनाए रखने और जाम से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी कठिनाई के परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। शरारती और अन्य असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए परीक्षा केंद्रों के प्रवेश स्थानों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

कहां कितने परीक्षा केंद्र

शहर सेंटर

1. पंचकूला 41

2. कालका और पिंजौर 17

3. अंबाला 70

4. बराड़ा (अंबाला) 19

5. यमुनानगर 62

6. बिलासपुर (यमुनानगर) 11

7. रादौर (यमुनानगर) 09

8. कुरुक्षेत्र 50

9. शाहाबाद (कुरुक्षेत्र) 11

10. पिहोवा(कुरुक्षेत्र) 09

11. कैथल 39

12. करनाल 64

13. घरौंडा (करनाल) 06

14. नीलोखेड़ी (करनाल) 04

15. पानीपत 51

16. समालखा(पानीपत) 24

17. जींद 38

18. पलवल 38

19. फरीदाबाद 82

20. गुरुग्राम 68

21. रेवाड़ी 36

22. महेंद्रगढ़ 54

23. नारनौल 39

24. भिवानी 49

25. हिसार 62

26. फतेहाबाद 31

27. सिरसा 75

कुल 1059 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.