Move to Jagran APP

Haryana Panchayat Election Result: पंचकूला जिला परिषद में भाजपा का सूपड़ा साफ, कांग्रेस और जेजेपी समर्थित जीते

Haryana Panchayat Election Result हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। पंचकूला जिले में भाजपा को निराशा का सामना करना पड़ा। जिले में भाजपा सभी 10 सीटों पर चुनाव हार गई है ।

By Rajesh MalkaniaEdited By: Kamlesh BhattPublished: Sun, 27 Nov 2022 01:44 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 01:44 PM (IST)
Haryana Panchayat Election Result: पंचकूला जिला परिषद में भाजपा का सूपड़ा साफ, कांग्रेस और जेजेपी समर्थित जीते
Haryana Panchayat Election Result: चुनाव में जीत के बाद खुशी मनाते प्रत्याशी। जागरण

राजेश मलकानियां, पंचकूला। Haryana Panchayat Election Result: पंचकूला जिला परिषद में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई। सभी 10 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जिनमें कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार शामिल हैं।

loksabha election banner

जिला परिषद की 8 सीटें कालका विधानसभा क्षेत्र और 2 सीटें पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में पड़ती हैं। इन चुनाव परिणामों के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में भी काफी असर देखने को मिलेगा भाजपा पिछला कालका विधानसभा चुनाव हार गई थी। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी विधायक बने थे। प्रदीप चौधरी ने इस जीत को सरकार के खिलाफ लोगों का रोष बताया, जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के ज्ञानचद गुप्ता विधायक बने। वह इस समय हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भी हैं।

पंचकूला में उन्हें उम्मीद थी कि दोनों सीटों पर जीत दर्ज होगी, लेकिन पंचकूला की भी दोनों सीटें भाजपा हार गई। चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा में मायूसी छाई हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में यह चुनाव पार्टी ने अपने सिंबल पर लड़ने का फैसला किया था, लेकिन उसे इसका नुकसान उठाना पड़ा।

पंच-सरपंच और पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा ने किसी को भी चुनाव निशान पर नहीं उतारा था और पंच सरपंच चुनाव घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में सरपंचों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर अपनी आस्था जताई थी, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि जिला परिषद चुनाव में पंचकूला में भाजपा 3 से 4 सीटें जीत सकती है, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और सभी 10 सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

जिला परिषद चुनाव नतीजे

  • वार्ड नंबर 1 मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 6319 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 2 राजिंदर सिंह ने सबसे अधिक 4239 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 3  मोनिका देवी ने सबसे अधिक 4508 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 4 सुनील कुमार ने सबसे अधिक 4893 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 5 रोमा देवी ने सबसे अधिक 2211 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 6 बलविंदर सिंह ने सबसे अधिक 7537 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 7 पूजा रानी ने सबसे अधिक 4116 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 8 कांग्रेस समर्थित बहादुर राणा ने जीत दर्ज की, लेकिन अब इस पर रिकाउंटिग की जा रही है
  • वार्ड नंबर 9 माला रानी ने सबसे अधिक 3913 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 10 सुदर्शन रेनू ने सबसे अधिक 4520 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.