Move to Jagran APP

चौटाला बोले- भाजपा का एजेंडा नहीं रख सकते, CM का जवाब- नीतियों की वजह से जीते उल्लेख तो करेंगे

अभय चौटाला ने जींद में भाजपा की जीत को राज्यपाल के अभिभाषण का हिस्सा बनाए जाने पर आपत्ति जताई। इस पर मनोहर ने प्रतिक्रिया दी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 09:19 AM (IST)
चौटाला बोले- भाजपा का एजेंडा नहीं रख सकते, CM का जवाब- नीतियों की वजह से जीते उल्लेख तो करेंगे
चौटाला बोले- भाजपा का एजेंडा नहीं रख सकते, CM का जवाब- नीतियों की वजह से जीते उल्लेख तो करेंगे

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण पर जमकर हंगामा हुआ। कई मौके ऐसे आए, जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में उलझते दिखाई दिए। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने पांच नगर निगमों और जींद उपचुनाव में भाजपा सरकार की जीत को राज्यपाल के अभिभाषण का हिस्सा बनाए जाने पर आपत्ति जाहिर की।

loksabha election banner

विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्यपाल को यह हक नहीं कि वह भाजपा का एजेंडा सदन में पेश करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभय चौटाला की हर टिप्पणी का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पांचों निगम और जींद उपचुनाव सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर है। इसी वजह से हम चुनाव जीते हैैं और हरियाणा में भाजपा की सरकार है। इसलिए राज्यपाल ने सरकार की नीतियों की बात अपने अभिभाषण में कही है।

लाडवा के भाजपा विधायक डॉ. पवन सैनी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की। करीब एक घंटे तक अभिभाषण पर उन्होंने सरकार के बेहतरीन कार्यों को सदन में रखा। पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल सिंह ढांडा ने सरकार को पूरे नंबर दिए। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला की जब बारी आई तो उन्होंने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि यह अभिभाषण राज्यपाल का था अथवा भाजपा का।

कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर कादियान भी सरकार ने सफाई मांगते नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश की जनता ने सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है तो उसका उल्लेख भी उपलब्धियों में होगा ही। संसदीय कार्यमंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने चौटाला को समझाया कि राज्यपाल के बारे में तंजपूर्ण बातें करना सदन की मर्यादा के खिलाफ है।

मनीष ग्रोवर व अभय चौटाला भी टकराए

विधानसभा में अभय सिंह चौटाला और सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के बीच टकराव हो गया। चौटाला ने गन्ना उत्पादक किसानों को चीनी मिलों द्वारा अभी तक पेमेंट नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर ग्रोवर ने कहा कि किसानों के हितैषी होने का दम भरने वाले पहले अपनी प्रॉपर्टी का विवरण दें। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि स्व. देवीलाल के नाम 1650 एकड़ जमीन थी, जो आज भी है। उन्होंने ग्रोवर पर शुगर मिलों में धांधली करने के आरोप भी जड़े। ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 700 करोड़ और हमने 1400 करोड़ रुपये किसानों को पेमेंट के रूप में दिए हैैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.