Move to Jagran APP

बिग फाइट में दिनेश और माइक सरबर बने विजेता

राखी सावंत को रेसलर ने मारी लात, ले गए अस्पताल खबर कुछ देर बाद जारी की जाएगी..मेन खबर के

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 10:21 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 10:21 PM (IST)
बिग फाइट में दिनेश और माइक सरबर बने विजेता
बिग फाइट में दिनेश और माइक सरबर बने विजेता

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पंचकूला की धरती पर रविवार की शाम को फाइट और एंटरटेनमेंट का डबल तड़का लगा। रेसलरों ने जहा अपनी फाइट से लोगों को चौंकाया, वहीं, राखी सावंत और अर्शी खान के ठुमकों पर लोग झूमते नजर आए। पंजाबी गायकों ने भी अपनी गायिकी से समा बाधा। मौका था कांटीनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) के बैनर तले रेसलिंग की बड़ी फाइट का। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच फाइट का आयोजन किया गया। हालाकि आयोजकों को लोगों का उत्साह उम्मीद से काफी कम देखने को मिला। लोगों को खली की फाइट देखने का उत्साह था, लेकिन खली की फाइट नहीं थी, जिससे उन्हें निराशा ही हाथ लगी। सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में सीडब्ल्यूई फाइट का आयोजन किया गया था। सभी प्रबंधों का जायजा द ग्रेट खली ने खुद लिया। शाम लगभग साढ़े 5 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले पंजाबी गायकों ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इसके बाद अभिनेत्री राखी सावंत जैसी स्टेज पर आई, लोग उनका वीडियो अपने मोबाइल में कैद करने लगे। राखी सावंत ने कई गानों पर डांस किया। इसी बीच वह दर्शकों के बीच पहुंच गई। कुछ लोगों ने अपनी जेब से पैसे निकाल कर राखी सावंत पर फेंकने शुरु कर दिए। राखी के साथ अर्शी खान भी जमकर नाचीं। मनोरंजन के बाद फाइट का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक करके सभी रेसलरों को रिंग में उतारा गया। पहले राउंड में सभी रेसलरों के बीच फाइट हुई। इसके बाद व्यक्तिगत फाइट करवाई गई। विदेशी महिला रेसलरों ने भी फाइट की। भारतीय रेलसरों ने पाकिस्तान रेसलरों को हरा दिया। जिसके बाद स्टेडियम भारत जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। रॉयल मुकाबले में 16 रेसलरों के बीच फाइट हुई, जिसमें माइक सरबर जीते। व्यक्तिगत फाइट में दिनेश और मैक एक्सथेक्टि्स के मुकाबले में दिनेश जीते। लड़कियों के दीवा चैंपियनशिप में दिव्या और जैमिली के बीच फाइट हुई, जैमिली जीती। टैग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के टाइगर खान और मुलान पठान भारतीय रेसलर प्रजापति और रघुदेव भारतीय के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भारतीय रेसलर जीते। व‌र्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप में सिंघम दूबे और सुपर वीआइपी के बीच मुकाबले सुपर वीआइपी जीता। हजार का टिकट खरीदने वालों ने झेली दिक्कतें

loksabha election banner

आयोजकों ने भीड़ जुटाने के लिए भरसक प्रयास किए थे। जिन लोगों ने एक हजार रुपये देकर टिकट खरीदा था, उन्हें कहा बैठाना है, यह अंत तक आयोजक तय नहीं कर पाए। इसके बाद आननफानन में टिकट खरीदने वालों को वीवीआइपी के पीछे बैठाया गया। परंतु बाउंसरों को जानकारी न होने के चलते उन्होंने उठाने की कोशिश की। जिसके बाद एंकर को माइक से अनाउंसमेंट करनी पड़ी कि एक हजार रुपये की टिकट लेने वाले वीवीआइपी के पीछे बैठेंगे। कटारिया बोले : फाइट मेरे लिए सौभाग्य की बात

बिग फाइट में अंबाला के सासद रतनलाल कटारिया अपनी पत्नी बंतो कटारिया के साथ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि खली द्वारा यह आयोजन मेरे लोकसभा हलके में दो जगह करवाया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि यदि यह संस्था कानून के प्रावधान के अनुसार यदि कोई ऐसा कार्य करती है, जिसमें मैं इनकी आर्थिक मदद कर सकूं, तो मैं इनकी संस्था को पाच लाख रुपये दे दूंगा। फाइट देखने के लिए पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, एडीसी जगदीप ढाडा, एसडीएम पंकज सेतिया भी पहुंचे। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि पंचकूला में यह फाइट हुई। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। खली ने विधायक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। द ग्रेट खली की पत्नी भी वीवीआइपी के साथ बैठकर फाइट का आनंद उठाती नजर आई। कल अंबाला में देखने को मिलेंगे मुकाबले

द ग्रेट खली ने बताया कि अगली फाइट 13 नवंबर को अंबाला में होगी। इसी प्रकार 16 को करनाल में फाइट का आयोजन होगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। अगली फाइट 18 नवंबर को पंजाब के नंगल में होगी। इन फाइटों में विदेशी रेसलर भी हिस्सा लेंगे। ज्यादा रेसलर हरियाणा के हैं। हरियाणा में युवाओं के रेसलिंग के प्रति रुझान को देखते हुए इस खेल को हरियाणा के खेल विभाग के खेलों में शामिल कराने की माग भी रखी जाएगी। उनके साथ बलवान सिंह, शैंकी जगाधरी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.