Move to Jagran APP

स्वच्छता में चंडीगढ़ देशभर में तीसरे स्थान पर, हरियाणा-पंजाब भी टॉप-10 में शामिल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब नौवें व हरियाणा दसवें स्थान पर रहा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 23 Jun 2018 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jun 2018 08:34 PM (IST)
स्वच्छता में चंडीगढ़ देशभर में तीसरे स्थान पर, हरियाणा-पंजाब भी टॉप-10 में शामिल
स्वच्छता में चंडीगढ़ देशभर में तीसरे स्थान पर, हरियाणा-पंजाब भी टॉप-10 में शामिल

जेएनएन, चंडीगढ़। स्वच्छता में हरियाणा टॉप टेन में शामिल होने में कामयाब रहा है। पूरे देश में प्रदेश की ओवरआल रैकिंग दस है। हालांकि पड़ोसी राजस्थान आठवांं नंबर और पंजाब नवां नंबर हासिल कर हरियाणा से आगे हैं। हालांकि दो अन्य पड़ोसी प्रदेशों दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हरियाणा ने लंबी बढ़त ली है। उत्तर प्रदेश का नंबर 18वां और दिल्ली का नंबर 25वां है। हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ स्वच्छ शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे पायदान पर है।

loksabha election banner

शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर करनाल 41वें तथा रोहतक 89वें स्थान पर रहे। स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने के मामले में हरियाणा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिणाम में करनाल और रोहतक ने देशभर में 4000 शहरों में पहले 100 शहरों में स्थान बनाने में सफलता पाई। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने इसके लिए शहरी इलाकों के नागरिकों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और  सामाजिक-धार्मिक-व्यापारिक-शिक्षण संस्थाओं को उनके बेहतरीन योगदान के लिए आभार जताया।

आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा इस साल 4 जनवरी से 10 मार्च तक देश के 4041 शहरों में थर्ड पार्टी सर्वे कराया था। स्वच्छता की ओवरऑल रैकिंग में हरियाणा देश में 10वें स्थान पर रहा, जबकि स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने में आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर रहा। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता में हरियाणा आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर रहा है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल निर्देशन में लगातार आमजन को जागरूक किए जाने और विभिन्न प्रशासनिक एवं आमजन से जुड़ी संस्थाओं की भागीदारी की बदौलत बीते साल के मुकाबले इस साल हरियाणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के परिणाम  

शहर राष्ट्रीय रैंकिंग
करनाल 41
रोहतक 89
गुरुग्राम 105
पंचकूला 142
हिसार 146
सोनीपत 156
अंबाला 159
थानेसर 199
बहादुरगढ़ 209
फरीदाबाद 217
भिवानी 240
पलवल 246
पानीपत 255
रेवाड़ी 256
जींद 274
सिरसा 294
कैथल 304
यमुनानगर 313

यह भी पढ़ेंः दोपहिया वाहन पर अब महिलाओं को भी पहनना होगा हेलमेट, नहीं पहना तो होगा चालान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.