Move to Jagran APP

52 हजार बच्चों को अलॉट हुए स्कूल, पांच दिन में दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिलों पर छिड़े घमासान के बीच शिक्षा विभाग ने 52226 छात्रों को स्कूल अलॉट कर दिए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 03 May 2019 01:23 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2019 08:59 PM (IST)
52 हजार बच्चों को अलॉट हुए स्कूल, पांच दिन में दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
52 हजार बच्चों को अलॉट हुए स्कूल, पांच दिन में दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

जेएनएन, चंडीगढ़। नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिलों पर छिड़े घमासान के बीच शिक्षा विभाग ने 52,226 छात्रों को स्कूल अलॉट कर दिए हैं। करीब 42 फीसद बच्चों को पहली पसंद के स्कूल में दाखिला मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को पांच दिन के भीतर दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

वहीं, सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद 1243 स्कूलों ने रिक्त सीटों की जानकारी नहीं दी है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। इस बार प्रदेश में नियम 134-ए के तहत दाखिलों के लिए करीब 1.36 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 78 हजार पास हुए। अब इनमें से 52 हजार से अधिक को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं। 6350 स्कूलों ने रिक्त सीटों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी थी, जिनमें यह दाखिले दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के मुताबिक सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जिन बच्चों को स्कूल अलाट किए गए हैं, उनके एडमिशन पांच दिन के अंदर कंफर्म करें। इसके अलावा जिन स्कूलों ने रिक्त सीटों की जानकारी नहीं दी है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

1243 स्कूलों ने नहीं बताई रिक्त सीटें

जिला रिक्त सीटों की जानकारी देने वाले स्कूल वेकेंसी नहीं बताने वाले स्कूल
अंबाला 251 6
भिवानी 353 32
चरखी दादरी 155 1
फरीदाबाद 311 631
फतेहाबाद 212 0
गुरुग्राम 299 106
हिसार 508 1
झज्जर 331 18
जींद 343 0
कैथल 262 39
करनाल 314 72
कुरुक्षेत्र 219 0
महेंद्रगढ़ 266 23
नूंह 165 0
पलवल 357 121
पंचकूला 136 0
पानीपत 297 74
रेवाड़ी 210 57
रोहतक 328 0
सिरसा 250 7
सोनीपत 497 55
यमुनानगर 286 0
कुल 6350 1243

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.