Move to Jagran APP

पुलिस व शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, 15,541 शिक्षकों के तबादले, 24 IPS भी बदले

हरियाणा में दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैैं। वहीं शिक्षा विभाग में आनलाइन तबादला नीति के तहत एक क्लिक पर 15541 शिक्षकों के तबादले किए गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 08:09 PM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 08:10 AM (IST)
पुलिस व शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, 15,541 शिक्षकों के तबादले, 24 IPS भी बदले
पुलिस व शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल, 15,541 शिक्षकों के तबादले, 24 IPS भी बदले

जेेेेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस व शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। राज्य में दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैैं। वहीं, शिक्षा विभाग में आनलाइन तबादला नीति के तहत एक क्लिक पर 15,541 शिक्षकों के तबादले किए गए। इनमें पीजीटी, हेड मास्टर और प्रिंसिपल शामिल हैं। जिन साढ़े 15 हजार शिक्षकों के तबादले हुए हैं, उन सभी को अगले चार दिन में नई ड्यूटी ज्वाइन करने और पुरानी ड्यूटी हर हाल में छोड़ देने के निर्देश दिए गए हैं। 

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हुए इस बदलाव में 24 IPS और दो HPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए। राज्य सरकार ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर और नारनौल के पुलिस अधीक्षक को भी बदल दिया है। विजिलेंस के DGP डा. केपी सिंह को सरकार ने इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग (HRC) के पुलिस महानिदेशक पीआर देव को विजिलेंस का नया DGP बनाया गया है। देव हरियाणा विद्युत निगमों के DGP का काम भी देखेंगे।

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के ADGP डा. आरसी मिश्रा को ADGP दक्षिणी रेंज रेवाड़ी नियुक्त किया गया है। अंबाला रेंज के ADGP आलोक कुमार राय को राज्य अपराध शाखा के ADGP का अतिरिक्त कार्यभार मिला। ADGP आपरेशन एएस चावला को ADGP प्रशासन और दूरसंचार तथा आइटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

ADGP अपराध-दो कुलदीप सिंह सिहाग ADGP जेल होंगे। ADGP दक्षिणी रेंज रेवाड़ी श्रीकांत जाधव निदेशक एफएसएल मधुबन के अतिरिक्त प्रभार के साथ ADGP एचपीए मधुबन तथा प्रभारी मधुबन कांप्लेक्स होंगे। IG आरटीसी भोंडसी केके राव फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय कुमार को IG हिसार रेंज लगाया गया है।

IG हिसार रेंज अमिताभ सिंह ढिल्लोंं अब IG STF होंगे, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राकेश कुमार आर्य DIG कानून व्यवस्था बनाए गए। जींद के SP अश्विन को SP रेलवे हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। DCP पूर्वी गुरुग्राम सुलोचना कुमारी कमांडेंट प्रथम महिला बटालियन अतिरिक्त प्रभार के साथ SP पीटीसी सुनारिया होंगी।

राजेंद्र कुमार मीणा कमांडेंट चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन, जश्नदीप सिंह रंधावा को कमांडेंट तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। कमांडेंट चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन, विनोद कुमार SP पुलिस मुख्यालय पंचकूला और वसीम अकरम SP एचएपी मधुबन होंगे।

हिमांशु गर्ग DCP यातायात गुरुग्राम को एडीशनल सीइओ मोबिलिटी जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया, जबकि डा. अंशु सिंगला ASP रोहतक (SP के पद पर) को DCP मुख्यालय फरीदाबाद नियुक्त किया गया। नितिका गहलोत DCP मुख्यालय फरीदाबाद को SP राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा, जबकि डा. अर्पित जैन ASP खरखौदा (SP के पद पर) DCP, एनआइटी, फरीदाबाद होंगे।

नारनौल के SP चंद्र मोहन को DCP पूर्वी गुरुग्राम, धीरज कुमार SP सीएमएफएस (सीआइडी), SP STF भोंडसी राजेश दुग्गल को कमांडेंट, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। स्मिति चौधरी SP सीएमएफएस (सीआइडी) को कमांडेंट प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला लगाया गया। जिन HPS अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं उनमें दीपक सहारण, SP पीटीसी सुनारिया को SP नारनौल और सुरेश कुमार ASP सिरसा को DCP यातायात फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।

एक क्लिक पर पीजीटी, हेड मास्टर और प्रिंसिपल बदले गए

शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को शिक्षा विभाग में तबादला पोर्टल का बटन दबाकर एक क्लिक से सभी तबादले किए हैं। तबादलों की सूची जारी कर दी गई है। तबादलों को लेकर शिक्षकों की कई शिकायतें भी आनी शुरू हो गई हैं। शिक्षक संगठनों के अनुसार 6-7 फीसद शिक्षकों को विकल्प देने के बावजूद प्रदेश में कहीं भी भेज दिया गया है। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है। इसके अलावा मेरिट का उल्लंघन करने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं।

दूसरी तरफ 24 अगस्त तीन बजे तक ऑनलाइन रिलीविंग-जॉइनिंग पूर्ण करनी होंगी। ज्वाइनिंग के बाद सुगम संपर्क पोर्टल पर ट्रांसफर ड्राइव-2017 पीजीटी, हेडमास्टर, प्रिंसिपल कैटेगिरी के अंतर्गत शिकायतों को दर्ज करवाया जा सकता है। हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल के अनुसार सोमवार को पूरे तथ्यों के साथ निदेशक सेकेंडरी शिक्षा से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं को उठाया जाएगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.