Move to Jagran APP

Recruitment exam में पहली बार चेहरा होगा Scan, 15 लाख युवा देंगे परीक्षा

परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार अभ्यर्थियों के Facial Recognition की जाएगी। इसके अलावा Finger biometric व admit card का QR code भी Scan होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 09:58 AM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 09:07 AM (IST)
Recruitment exam में पहली बार चेहरा होगा Scan, 15 लाख युवा देंगे परीक्षा
Recruitment exam में पहली बार चेहरा होगा Scan, 15 लाख युवा देंगे परीक्षा

जेेेेएनएनए, चंडीगढ़। क्लर्कों के 4858 पदों के लिए 21 सितंबर से शुरू हो रही लिखित परीक्षा के लिए हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नया प्रयोग करने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान (Facial Recognition) की जाएगी। इसके अलावा Finger biometric व admit card का QR code भी Scan होगा। इसका फायदा यह होगा कि जिस परीक्षार्थी का admit card है, वही इस परीक्षा में बैठ सकेगा।

loksabha election banner

Facial Recognition तकनीक में मशीन चेहरे को Scan कर लेती है जिससे पहचान करना आसान हो जाता है। मौजूदा समय में स्मार्ट फोन में यह तकनीक आम है, जिसमें Mobile phone का उपयोग वही कर सकता है। इसी तकनीक का इस्तेमाल क्लर्क की भर्ती परीक्षा में किया जाएगा।

आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि Facial Recognition प्रक्रिया के साथ-साथ उम्मीदवार को अपने साथ परीक्षा केंद्र में दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाने होंगे। परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरे में CCTV लगाए गए हैं जिससे हर कमरे में चल रही गतिविधि आयोग के मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी। परीक्षा के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार की Videography होगी और आयोग की टीमों के अलावा पुलिस द्वारा तलाशी भी ली जाएगी।

आयोग की सचिव ईशा कंबोज ने बताया कि प्रदेश में 21 से 23 सितंबर तक कुल 27 शहरों में यह परीक्षा होगी। 17 जिला मुख्यालयों और दस उपमंडल में 1059 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 15 लाख 7 हजार युवा परीक्षा देंगे। एक शिफ्ट में करीब तीन लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी, जबकि 22 व 23 सितंबर को दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक केंद्र पर रहेगा आयोग का प्रतिनिधि

परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर एचएसएससी का एक प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। सभी जिलों में सात से आठ उडऩदस्ते बनाए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर छापामारी करेंगे।

परीक्षा का यह रहेगा समय

21 सितंबर को लिखित परीक्षा शाम 4.30 से 6.00 बजे के बीच होगी, जबकि 22 व 23 सितंबर को सुबह 10.30 से 12.00 बजे और शाम 3.00 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.