Move to Jagran APP

Haryana Local Body Polls: मतदान शुरू, प्रधान पद के 406 सहित 3504 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य होगा ईवीएम में बंद, 22 को नतीजा

Haryana Local Body Polls हरियाणा में स्‍थानीय निकाय चुनाावके लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इस दौरान राज्‍य में 3504 उम्‍मीदवाराेंेकी तकदीर का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगी। चुनाव नतीजे 22 जून को आएंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 19 Jun 2022 12:02 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jun 2022 07:31 AM (IST)
Haryana Local Body Polls:  मतदान शुरू, प्रधान पद के 406 सहित 3504 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य होगा  ईवीएम में बंद, 22 को नतीजा
हरियाणा में स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया है। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Local Body Polls: हरियाणा में स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह  मतदान शुरू हो गया। हरियाणा की 18 नगर परिषदों व 28 नगर पालिकाओं की प्रधानी के लिए चुनावी रण में उतरे 406 प्रत्याशियों की किस्मत आज शाम इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी। साथ ही पार्षद पद के 3098 उम्मीदवारों का फैसला भी 18 लाख 30 हजार मतदाता करेंगे।

loksabha election banner

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सभी मतदाताओं सो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है। आज  मतदान और 22 जून को मतगणना के दिन चुनावी क्षेत्रों में ड्राइ-डे रहेगा जिस कारण शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे। प्राइवेट क्षेत्र में मतदान के दिन 19 जून को वेतन सहित छुट्टी देने के लिए मानव संसाधन विभाग ने पत्र भी जारी किया है।

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है जबकि बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 1076 पुरुष हैं और 721 महिलाएं हैं।

नगर परिषदों में कुल 12 लाख 60 हजार मतदाता हैं, जिनमें छह लाख 63 हजार 870 पुरुष और पांच लाख 96 हजार 95 महिला और 35 उभयलिंगी मतदाता हैं। नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 1290 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 289 संवेदनशील और 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं।

वहीं, 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें से 128 पुरुष व 93 महिलाएं हैं। 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बचे 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं।

नगर पालिकाओं में कुल पांच लाख 70 हजार 208 मतदाता हैं। इनमें तीन लाख एक हजार 677 पुरुष, दो लाख 68 हजार 517 महिलाएं व 14 उभयलिंगी शामिल हैं। नगर पालिका के लिए कुल 671 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 144 संवेदनशील और 92 अतिसंवेदनशील हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 4712 ईवीएम वितरित की गई हैं। पुलिस को चुनाव क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त व नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग बूथ पर पीने के पानी व शौचालय की पूरी व्यवस्था के लिए जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर हर मतदान केंद्र पर रखी जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के चलते प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.