Move to Jagran APP

सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा से बना चुनावी माहौल, बदलने लगे सियासी समीकरण

हरियाणा में मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा से विधानसभा चुनाव का माहौल बन गया है। राज्‍य में सीएम की इस यात्रा से नए सियासी समीकरण बनने लगे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 08:59 AM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 08:59 AM (IST)
सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा से बना चुनावी माहौल, बदलने लगे सियासी समीकरण
सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा से बना चुनावी माहौल, बदलने लगे सियासी समीकरण

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। विधानसभा चुनावों से पहले जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रथ यात्रा से प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। प्रदेश के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 49 हलकों में दस्तक दे चुके मुख्यमंत्री जिस तरह ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे, उसका असर विधानसभा चुनावों में दिखेगा। रथयात्रा के दौरान रोड-शो और जनसभाओं में लोगों से भाजपा के मिशन-75 को पूरा कराने की मनोहर अपीलों से प्रदेश के सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं।

loksabha election banner

90 विधानसभा क्षेत्रों में से 49 हलकों में दस्तक दे चुके मुख्यमंत्री की रथ यात्रा से बना चुनावी माहौल

बुधवार को सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के गढ़ गुरुग्राम में शक्ति प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के संसदीय क्षेत्र और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र में घूमा। फरीदाबाद के बड़खल, फरीदाबाद एनआइटी, फरीदाबाद शहर, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला के साथ ही पलवल में लोगों से सीधे संवाद में सीएम कई घोषणाएं कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में सफल रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री केनजदीकियों में शुमार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और मनोहर कैबिनेट में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रथ यात्रा के स्वागत के जरिये शक्ति प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। टिकट की दौड़ में शामिल भाजपा के स्थानीय नेताओं में भी समर्थकों की भीड़ जुटा सीएम के सामने अपने नंबर बनाने की होड़ लगी रही। पिछले विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद और पलवल जिलों की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर रही थी।

फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो का मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो चलाने की घोषणा कर बड़े तबके को साधने की कोशिश की है। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन दोनों शहरों के बीच आवागमन करते हैं। फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच इंट्रा सिटी बस सर्विस पहले ही शुरू की जा चुकी। फरीदाबाद के कांग्रेस नेता विकास चौधरी के हत्यारोपित गैंगस्टर की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए सीएम ने साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है।

उन्होंने कहा कि हमने शासक बनकर नहीं, बल्कि सेवादार, चौकीदार और ट्रस्टी बनकर राज्य के लोगों की सेवा की है। इस दौरान सीएम लोगों को आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने का न्योता भी देना नहीं भूले। गुरुग्राम में मुख्यमंत्री ने करीब 53 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर खूब वाहवाही लूटी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की गोरी मैम हुई 'अंबरसरी मुंडे' की दीवानी, मैकेनिक के प्‍यार की डोर में

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के गिना रहे फायदे

रथयात्रा के दौरान हर जनसभा में सीएम बता रहे किजम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के क्या फायदे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अहम निर्णय से एक निशान, एक विधान और एक देश को बनाने का काम किया है। फरीदाबाद में 400 करोड़ रुपये से बनने वाले विज्ञान भवन से देश-विदेश के उद्यमियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: जंजीरों में बंधी युवती ने किए सनसनीखेज खुलासे, बोली-बड़े घर की लड़की ने धकेला दलदल में

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में 50 हजार नए उद्योग खोले गए जिससे छह लाख लोगों को रोजगार मिला। मेरिट के आधार पर नौकरियां युवाओं को रास आई हैं। भविष्य की तस्वीर दिखाते हुए सीएम ने कहा कि अगले पांच सालों में राज्य के प्रत्येक घर में पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था सरकार ने करनी शुरू कर दी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.