Move to Jagran APP

हरियाणा सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे गृह मंत्री अनिल विज से भाजपा नेतृत्व नाराज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज डीजीपी मनोज यादव को हटाने की जिद पर अड़े हैंं जबकि सीएम डीजीपी के पक्ष में है। विज इसको लेेेेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 03:42 PM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 03:42 PM (IST)
डीजीपी मनोज यादव व अनिल विज की फाइल फोटो।

चंडीगढ़ [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं शहरी निकाय मंत्री अनिल विज लगातार अपनी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। ताजा मामला डीजीपी मनोज यादव को पद से हटाने का है, जिसे लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व खासा नाराज है। गृह मंत्री अनिल विज चाहते हैं कि दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद डीजीपी मनोज यादव को उनके पद से हटाकर किसी नए आइपीएस अधिकारी को इस पद पर काबिज किया जाए, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो टूक कह चुके हैं कि डीजीपी को केंद्र से मांगकर लाया गया और उनके सेवा विस्तार की जानकारी भी केंद्र को दी जा चुकी है। ऐसे में मनोज यादव डीजीपी के पद पर बरकरार रहेंगे।

loksabha election banner

डीजीपी मनोज यादव को उनके पद से हटाने का विवाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच चुका है। गृह सचिव राजीव अरोड़ा को नए डीजीपी के लिए सात आइपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करने संबंधी लिखे पत्र के तुरंत बाद गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद चंडीगढ़ पहुंचे भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के साथ विज की मंत्रणा हुई। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बात से हैरान है कि आखिर अफसरशाही से अनिल विज का ही टकराव क्यों होता है, जबकि सरकार चलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के बठिंडा में आकर्षण का केंद्र बना सड़कों पर दौड़ता प्लेन, जानें क्या है माजरा 

इन अफसरों से भी हो चुका टकराव

सीआइडी प्रमुख रह चुके शत्रुजीत कपूर को हटाने का मामला हो या फिर अनिल कुमार राव को बदलने की बात, सीएमओ में तैनात रहे आइएएस अधिकारी डा. राकेश गुप्ता से विवाद हो या फिर सीएम के तत्कालीन प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से टकराव, सीएम के मौजूदा प्रधान सचिव वी उमा शंकर से खटपट हो या फिर एडीजीपी एएस चावल को पद से हटाने का मामला, आबकारी एवं कराधान आयुक्त शेखर विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई हो या फिर आइपीएस अधिकारी संगीता कालिया व प्रतीक्षा गोदारा के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश, इन सब मामलों में अनिल विज ने सरकार के सामने मुश्किलें ही खड़ी की हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़े प्रशांत किशोर लेंगे एक रुपये वेतन, इस बार PK के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां 

दुष्यंत चौटाला से भी कभी नहीं बनी

हरियाणा में भाजपा के साथ जजपा सरकार में साझीदार है, लेकिन अनिल विज की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से कभी नहीं बनी। यह अलग बात है कि बाद में दोनों एक दूसरे का सम्मान करने तथा आपस में मित्रता होने की बात कहते सुने गए, लेकिन भाजपा नेतृत्व व सरकार को लगता है कि कई ऐसे मौके आते हैं, जब सरकार को स्टेट फारवर्ड फैसले लेने के बजाय कुछ चीजों को जानबूझकर भी अनदेखा करना पड़ता है, मगर विज अपने स्टाइल को नहीं छोड़ पाते, जिससे सरकार के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसका राजनीतिक गलियारों व प्रदेश की जनता में गलत संदेश जाता है।

यह भी पढ़ें: पांच साल से शुगर मिल को नहीं बेचा गन्ना, पंजाब के इस किसान ने सिरका बना की दस गुणा कमाई

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। तब भी इस तरह की बातें सामने आई कि भाजपा का साझीदार होने के बावजूद जजपा को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके बाद भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े को दुष्यंत चौटाला से बात करनी पड़ी। यही स्थिति अब डीजीपी मनोज यादव को हटाने के मामले में हैं।

परिस्थितियों को संभालने माहिर मनोहर

सूत्रों के अनुसार विनोद तावड़े ने अनिल विज को कह दिया कि भले ही आप बढ़िया और ईमानदार इंसान हैं, लेकिन सरकार चलाने के लिए कुछ चीजों को नाक का सवाल बनाना किसी सूरत में उचित नहीं होता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हालांकि इस तरह की परिस्थितियों को संभालने में अब काफी हद तक माहिर हो चुके हैं, लेकिन वे किसी तरह के दबाव में आने के बजाय वही करते हैं, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व का इशारा हो और गठबंधन की सरकार के साथ-साथ जनता के फायदे में रहे।

यह भी पढ़ें: सर्वाधिक गरीब एक लाख परिवारों को ढूंढेगी हरियाणा सरकार, मिलेगा ब्याज रहित लोन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.