पत्नी और उसके दोस्त की बातें पति ने कर लीं रिकार्ड... ससुराल वालों को बताया तो दामाद की हुई पिटाई
पलवल में एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह जताया तो ससुराल वालों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि जब ससुराल वालों को बताया तो उन्होंने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पलवल: पत्नी के चरित्र को लेकर शिकायत करने पर सुसराल पक्ष ने पास बुलाकर दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया। कैंप थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र के अनुसार मामले में फरीदाबाद के रहने वाले युवक ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी फरवरी 2023 को उसकी शादी कैंप थाना क्षेत्र स्थित काॅलोनी की युवती से हुई थी।
पति ने पत्नी और उसके पुरुष दोस्त की बातें कीं रिकार्ड
शादी के बाद जुलाई 2024 को उसकी बेटी हुई। उसकी पत्नी का अपने दोस्तों से मिलना-जुलना व फोन पर बातें करती थी। इतना ही नहीं एक दिन उसकी पत्नी अपने दोस्त के साथ कहीं अज्ञात स्थान पर थी तो गलती से पत्नी के मोबाइल से उसका नंबर दब गया तो उसने दोनों की बातें सुन लीं।
दोनों की बातों को उसने रिकार्ड कर लिया और इसकी सूचना अपने ससुरालजन को फोन पर दे दी। वह भी फरीदाबाद से पलवल आ गया।
जब वे मौके पर पहुंचे तो उसकी पत्नी उस युवक के साथ अज्ञात स्थान पर थी, उन्हें देखते ही युवक फरार हो गया, लेकिन बाद में उन्होंने उस युवक को समझाया कि उसकी पत्नी से कोई संपर्क नहीं रखेगा।
एक से रोका तो दूसरे युवकों से बात करने लगी पत्नी
इसके बाद भी उसकी पत्नी अपने अन्य दोस्तों से फोन पर बातें करने लगी। इसकी शिकायत दामाद ने फोन पर अपनी ससुराल वालों को बताई तो वे पत्नी को मायके ले आए।
इसके बाद उसकी सास ने दो जून को फोन कर उसे अपनी बेटी से मिलने के बहाने ससुराल बुलाया। ससुराल में आने पर उसकी पत्नी, सास, साले, उसके साले के दो दोस्त, पत्नी का मामा व अन्य ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।