Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नकली सोना गिरवी रखकर ले लिया लोन, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता पलवल एक व्यक्ति द्वारा नकली सोना गिरवी रखकर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया गय

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 Jan 2022 05:42 PM (IST)
Hero Image
नकली सोना गिरवी रखकर ले लिया लोन, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, पलवल: एक व्यक्ति द्वारा नकली सोना गिरवी रखकर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया गया। कंपनी के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर थाना प्रभारी उदय भान के मुताबिक इस मामले में शिकायत के आधार पर उनके द्वारा नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

मामले में शहर के आगरा चौक पर लोन देने वाली आइआइएफएल गोल्ड लोन कंपनी के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने शिकायत दी है कि तीन जुलाई, 2021 को उनकी शाखा से धर्मेंद्र पुत्र घनश्याम द्वारा सोना गिरवी रखकर 86 लाख 400 रुपये का लोन लिया गया था। जो सोना धर्मेंद्र द्वारा गिरवी रखा गया था, वह नकली पाया गया।

धर्मेद्र ने साजिशन सोने को इस तरह से बनवाया कि सामान्य जांच के दौरान पकड़ में नहीं आ पाया। इसके बाद जब आडिट टीम द्वारा सोने की जांच की गई तो वह सोना नकली पाया गया। नकली सोना पाए जाने के बाद उनके द्वारा ग्राहक धर्मेंद्र से कई बार बात की गई। परंतु, पहले वह लगातार बहाने बनाता रहा। कभी धर्मेंद्र के द्वारा कहा जाता कि यह सोना उसका नहीं है। कभी उसके द्वारा इस सोने को रिश्तेदार का बताया जाता रहा और कभी दोस्त का बताया जाता रहा। आखिर में ग्राहक धर्मेंद्र ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि उनसे वह यह सोना नहीं छुड़ा रहा। वह जो करना चाहे कर ले।