Move to Jagran APP

अलर्ट रहकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचें : एसपी

- साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिगला ने जारी किए निर्देश फोटो-) 01

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 04:25 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 04:25 PM (IST)
अलर्ट रहकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचें : एसपी

- साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिगला ने जारी किए निर्देश

loksabha election banner

फोटो-) 01 एमडब्ल्यूटी, 05

वरुण सिगला। सौ. स्वयं

जागरण संवाददाता, नूंह : प्रौद्योगिकी के जमाने में ज्यादा सावधान रहकर व जागरुक रहकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। यह मानना है पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिगला का। उन्होंने आमजन को अपने स्मार्ट उपकरण पर साइबर अपराध से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत आम नागरिक अपने स्मार्ट उपकरण जैसे स्मार्ट फोन, कंप्यूटर आदि की डिफाल्ट फैक्टरी सैटिग बदलकर व एक मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करके खुद को साइबर अपराध का शिकार होने से बचा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह ने बतलाया कि आज इंटरनेट युग की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर व मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। उसकी नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कंप्यूटर आदि तकनीकी संसाधनों से जुड़ी है। वहीं इंटरनेट की दुनिया में कुछ लोग आनलाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं, जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को अपने मोबाइल व कंप्यूटर साफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए, जिससे उस फोन व कंप्यूटर साफ्टवेयर की क्षमता बढ़े। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के संबंध में यदि हम सावधानी बरतें तो साइबर ठगी से बचा जा सकता है।

- आनलाइन शापिग एप पर सामान खरीदते व बेचते समय रिक्वेस्ट मनी लिक का इस्तेमाल न करें। आनलाइन शापिग एप पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी की जांच संबंधित कोरियर कंपनी से अवश्य करें। एटीएम से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना लें तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखें ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरंत पहचान कर सकें। बिना गार्ड वाले एटीएम को इस्तेमाल करने से बचें। एटीएम में पिन को हाथ से छुपाकर डालें। एटीएम पिन को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इंटरनेट अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर के नंबर का इस्तेमाल ना करें, धोखा हो सकता है। आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्ड, नाम, मोबाइल नंबर, 000 व 1234 आदि से बना लेते हैं। ऐसा पासवर्ड ना बनाएं। अपना पासवर्ड मजबूत बनाएं, जिसमें छोटे बड़े अक्षरों, गिनती, स्पेशल कैरेक्टर आदि का प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि जिला नूंह पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए कंप्यूटर डिवाइस को हैक होने से बचाने हेतू इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैक अकाउंट को सुरक्षित रखने के बारे में समय-समय पर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा और यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है, तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://www.ष्4ढ्डद्गह्मष्ह्मद्बद्वद्ग.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर तथा सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260, 7814641313 पर या नजदीकी पुलिस थानों में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.