Move to Jagran APP

लीड---आज हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनेगा ईद-उल-फितर

मुकद्दस रमजान मुबारक के समाप्ति के बाद आज यानी बुधवार को क्षेत्र में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर मेवात क्षेत्र में चारों तरफ हर्षोउल्लास और उमंग का माहौल देखा जा रहा है। पर्व को लेकर आलम ये है कि मंगलवार के दिन जिले के सभी बाजार भारी भीड़ से पटे नजर आए। यहां लोगों ने नए कपड़े व फल ड्राई फ्रूट चावल चीनी सेवईयां खूशबू इत्र इत्यादि की जमकर खरीद्दारी की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Jun 2019 08:56 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2019 06:36 AM (IST)
लीड---आज हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनेगा ईद-उल-फितर
लीड---आज हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनेगा ईद-उल-फितर

- मेवात में चारों तरफ ईद की तैयारियों को लेकर पटे बाजार

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : मुकद्दस रमजान मुबारक की समाप्ति के बाद बुधवार को क्षेत्र में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर मेवात क्षेत्र में चारों तरफ हर्षोल्लास और उमंग का माहौल देखा जा रहा है। पर्व को लेकर आलम मंगलवार को जिले के सभी बाजार भारी भीड़ से पटे नजर आए। यहां लोगों ने नए कपड़े व फल, ड्राई फ्रूट, चावल, चीनी, सेवइयां, खूशबू, इत्र इत्यादि की जमकर खरीदारी की।

बुधवार को निर्धारित समय अनुसार जिले की अलग-अलग ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी। मंगलवार रात जैसे ही ईद का चांद नजर आया तो क्षेत्र में भारी खुशी काम माहौल देखा गया। लोग यहां एक दूसरे को ईद की बधाई देते दिखाई दिए। वहीं चांद के दीदार के बाद कई जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी कर चांद की खुशी का इजहार किया। ईद की नमाज के बाद जकात व फितरा देना न भूलें : मजहब ए इस्लाम में जकात व फितरा देना हर मुसलमान पर वाजिब है। जकात (दान) और ईद पर दिया जाने वाला फितरा का खास मुकाम है। ईद के दिन इन्हें अता करने का सवाब कई गुणा बढ़ जाता है क्योंकि जकात और फितरा देने वालों से अल्लाब रब्बुल इज्जत बहुत खुश होते हैं। अल्लाह तबारक ताआला ने कुरआन मजीद के जरिये फरमाया है कि सालभर की कमाई का ढाई प्रतिशत हिस्सा जकात के रूप में मिस्कीनों को देना हर मुसलमान पर फर्ज है। इसलिए गरीब व असहाय लोगों को खूब फितरा और जकात दें। गर्मी से बचें, सिर पर रखें कपड़ा : बुधवार के दिन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में इस भीषण गर्मी से लोग अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। लोगों को सलाह है कि वो ईद की नमाज अदा करने जाते समय में अपना विशेष रूप से ख्याल रखें। धूप से बचने के लिए छाता या फिर सिर पर कपड़ा रखकर घर से निकलें। बीच बीच में पानी पीते रहें। छाव में नमाज पढ़ने की कोशिश करें। यातायात के नियमों की अनदेखी से बचें : उपायुक्त पंकज कुमार कहते हैं कि ग्रामीण इलाकों से शहर में नमाज अदा करने आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। ऐसा करना आपको सुरक्षित रख सकता है। चूंकि ईद के दिन सड़कों पर वाहनों की भरमार रहती है, ऐसे में ओवरटेक व ज्यादा तेज वाहन कतई न दौड़ाएं। नियंत्रित और संतुलित होकर चलें। जिला उपायुक्त पंकज कुमार व एसपी संगीता कालिया ने क्षेत्र के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.