मेवात, जागरण संवाददाता। फिरोजपुर नमक गांव में स्थित एक तालाब किनारे से नवजात बच्ची का शव मिला है।तालाब में जानवरों को पानी पिलाने के लिए आए इमरान ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे कपड़े में लिपटे बच्ची के शव को देखा तो उन्होंने गांव के मौजिज लोगों को सूचना दी। जिसके बाद गांव के सरपंच की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

नूंह थाने की टीम सब इंस्पेक्टर मुनिपाल की नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बच्ची के माता-पिता का पता लगाया, लेकिन कोई भी शव की पहचान करने के लिए सामने नहीं आया। पुलिस ने पास के अन्य गांव के लोगों से भी संपर्क किया है। नूंह सदर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। लोगों के मुताबिक बच्ची दो से तीन दिन की लग रही है।

Edited By: Abhi Malviya