Move to Jagran APP

जिले में 8.22 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता नारनौल सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने पर देश-प्रदेश में हर्ष क

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 08:54 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:54 PM (IST)
जिले में 8.22 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में 8.22 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, नारनौल : सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने पर देश-प्रदेश में हर्ष का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार मेगा कैंप के माध्यम से लोगों का टीकाकरण और इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में छह लाख 97 हजार 349 लोगों को पहला और दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। जबकि, अभी तक आठ लाख 22 हजार पांच लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि, पहला टीका लक्ष्य से 1 लाख 26 हजार 41 पीछे है और जल्द ही यह कार्य पूरा होने की संभावना है।

loksabha election banner

जिले में करीब 90 हजार के पास ऐसे लोग भी हैं जो पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पर दोबारा नहीं आए। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग लोगों को फोन के माध्यम से दूसरा टीका लगवाने की सूचना भी दे रहा है। बता दें कि जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने पहला टीका पांच लाख 71 हजार 308 और दूसरा टीका दो लाख 50 हजार 697 लोगों को टीका लग चुका है।

सौ करोड़ लोगों को सुरक्षा चक्र देकर पीएम ने किया देश को सुरक्षित : कोरोना महामारी से देश को निकाल ले जाने के काम में बृहस्पतिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। देश ने अपने 100 करोड़ लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली खुराक देकर दुनिया में रिकार्ड स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत राजनैतिक इच्छा शक्ति के चलते देश को यह मुकाम हासिल हुआ है। नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने दुनिया को महामारी के दौरान दवा उपलब्ध कराई। दुनिया के साथ-साथ आज भारत के 100 करोड़ लोगों को पहली डोज देकर सुरक्षा चक्र प्रदान किया है। आज हम देश के डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी बधाई देते हैं, उनके अथक प्रयास से इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। महामारी के आरंभ में जब देश में वैक्सीन की कोई सुविधा नहीं थी, आज न केवल हम इस मामले में सुरक्षित हैं, बल्कि दो-दो वैक्सीन की खोज और उत्पादन में रिकार्ड स्थापित किया है।

उम्र पहला टीका दूसरा टीका

60 से अधिक 109181 70229

45 से 59 128034 74981

18 से 44 323613 96230

हेल्थ केयर वर्कर 5782 5313

फ्रंट लाइन वर्कर 4698 4004 कोरोना-वैक्सीन मीटर

भारत

24 घटे में नए मामले 18,453

कुल सक्रिय मामले 1,78,098

24 घंटे में टीकाकरण 72.50 लाख

कुल टीकाकरण 100.48 करोड़

----------

हरियाणा

24 घटे में नए मामले 9

कुल सक्त्रिय मामले 82

24 घटे में टीकाकरण 1,49,238

कुल टीकाकरण 2,51,18,258 नारनौल

24 घंटे में नए मामले 00

कुल सक्रिय मामले 00

24 घंटे में टीकाकरण 3,900

अब तक कुल टीकाकरण 8,22,005


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.