Move to Jagran APP

धर्मनगरी में 12 हजार बेटियों के खिले चेहरे

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना धर्मनगरी की लाडलियों के लिए खिलखिलाने वाली रही। जिले की 12 हजार 46 बेटियों ने योजना का लाभ मिला है। योजना को 22 जनवरी 2015 को शुरू किया था। आपकी बेटी-हमारी बेटी बेटियों को लेकर प्रोत्साहित करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार में पैदा होने वाली पहली बेटी पर 21 हजार रुपये मिलते हैं। इसके साथ अन्य सभी वर्गों के लिए दूसरी व तीसरी बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपये दिए जाते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 06:13 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 06:13 AM (IST)
धर्मनगरी में 12 हजार बेटियों के खिले चेहरे
धर्मनगरी में 12 हजार बेटियों के खिले चेहरे

अनुज शर्मा, कुरुक्षेत्र

loksabha election banner

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना धर्मनगरी की लाडलियों के लिए खिलखिलाने वाली रही। जिले की 12 हजार 46 बेटियों ने योजना का लाभ मिला है। योजना को 22 जनवरी 2015 को शुरू किया था। आपकी बेटी-हमारी बेटी बेटियों को लेकर प्रोत्साहित करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार में पैदा होने वाली पहली बेटी पर 21 हजार रुपये मिलते हैं। इसके साथ अन्य सभी वर्गों के लिए दूसरी व तीसरी बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि परिवारों को नकद नहीं दी जाएगी बल्कि 21 हजार रुपये की राशि का मौके पर बीमा कराया जाता। जिसे बेटी के 18 साल की आयु पूरी होने के बाद ब्याज सहित दिया जाता। तीसरी बेटी पर यह योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई। ऐसे करें आवेदन

आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना के तहत आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड धारकों राशन कार्ड और सामान्य वर्ग के लोग बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देकर अटल सेवा केंद्र में इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अस्पताल में जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य कार्ड भी होना जरूरी है। पहली बेटी पर मिली राशि

वर्ष पहली दूसरी तीसरी कुल

2015 427 353 शून्य 780

2016 793 1135 शून्य 1928

2017 1462 1519 शून्य 2981

2018 955 1016 368 2339

2019 1138 1174 304 2616

2020 792 498 112 1402

कुल 5567 5695 784 12046

(ये आंकड़ें जिला महिला एवं विकास विभाग से लिए गए हैं।) सरकार की ओर से जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चल रही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत जिला कुरुक्षेत्र में 12046 बेटियों को लाभ प्राप्त किया है। योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाना है।

- नीतू रानी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कुरुक्षेत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.