Move to Jagran APP

पिहोवा विधानसभा के 22 बूथों पर कम रहा था मतदान

पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 22 ऐसे गांव और शहर के बूथ हैं जिन पर वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में कम सहभागिता की थी। इन पर मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को चिन्हित किया था। इनमें कलसा गांव सबसे पीछे रहा जिसमें महज 57.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Oct 2019 07:20 AM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2019 07:20 AM (IST)
पिहोवा विधानसभा के 22 बूथों पर कम रहा था मतदान
पिहोवा विधानसभा के 22 बूथों पर कम रहा था मतदान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 22 ऐसे गांव और शहर के बूथ हैं जिन पर वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में कम सहभागिता की थी। इन पर मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को चिन्हित किया था। इनमें कलसा गांव सबसे पीछे रहा, जिसमें महज 57.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावा गांव अधोया, स्याणा सैदां, मुतर्जापुर, खेड़ी शीशगरां, बखाली और जुरासी खुर्द जैसे गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने लगातार कई अभियान चलाए। अब इस बार देखना होगा कि इन गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ता है या नहीं।

loksabha election banner

जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों, जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया। घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 में इन गांवों में हुआ था कम मतदान बूथ गांव कुल वोट मतदान प्रतिशत चार कलसा 866 498 57.51

पांच कलसा 817 472 57.77

दो अधोया 705 429 60.85

105 पिहोवा 588 362 61.56

72 स्याणा सैयदां 1251 804 64.27

114 पिहोवा 939 608 64.75

106 पिहोवा 1102 715 64.88

133 मुर्तजापुर 1366 888 65.01

47 भूर्ख 1017 663 65.19

157 खेड़ी शीशगरां 724 480 66.30

53 मोहनपुर 565 377 66.73

93 सतोरा 848 570 67.22

116 पिहोवा 797 536 67.25

104 पिहोवा 1179 794 67.35

107 पिहोवा 737 497 67.44

109 पिहोवा 544 367 67.46

113 पिहोवा 782 532 68.03

68 भाखली 1165 793 68.07

117 पिहोवा 705 480 68.09

122 पिहोवा 1062 725 68.27

108 पिहोवा 1219 834 68.42

73 जुरासी खुर्द 824 564 68.45


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.