Move to Jagran APP

पुलिस ने 24 दिन में काटे 4971 चालान, 24 लाख 55 हजार 600 रुपये किया जुर्माना

24 मार्च से देश भर में लॉकडाउन होने के बाद से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसा है। पुलिस ने बीते 24 दिन में 4971 चालान किए हैं। इन वाहन चालकों से 24 लाख 55 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Apr 2020 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 07:00 AM (IST)
पुलिस ने 24 दिन में काटे 4971 चालान, 24 लाख 55 हजार 600 रुपये किया जुर्माना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : 24 मार्च से देश भर में लॉकडाउन होने के बाद से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसा है। पुलिस ने बीते 24 दिन में 4971 चालान किए हैं। इन वाहन चालकों से 24 लाख 55 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस की माने तो आने वाले दिनों में और अधिक सख्ती की जाएगी। पुलिस के मुताबिक सामान्य दिनों में थाना क्षेत्रों में अन्य ड्यूटियों के साथ-साथ लगभग 2100 वाहनों के चालान होते थे। जिन पर लगभग 20 लाख रुपये जुर्माना होता था। पुलिस ने 112 वाहनों को जब्त भी किया है। लॉकडाउन के दौरान यह आंकड़ा बढ़ा है। पुलिस बिना हेल्मेट के साथ-साथ महामारी में प्रशासन का सहयोग न करने की धारा को भी जोड़ कर रही है। लॉकडाउन तोड़कर बाहर निकलने वालों को पहले सावधान किया जा रहा था। अब ऐसे लोगों को उल्लंघन करने पर चालान भी थमाया जा रहा है। लोग घरों में सुरक्षित रहें, लॉकडाउन न तोड़ें, इसको लेकर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इसका अंदाजा लॉकडाउन की अवधि में किए गए चालान से लगाया जा सकता है। 24 मार्च से पहले हुए थे 3367 चालान

loksabha election banner

पुलिस ने एक से 24 मार्च तक 3367 चालान किए। इनमें 1107 चालान सीसीटीवी चालान शामिल थे, जबकि 2260 चालान नाकों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के थे। इन पर पुलिस ने लगभग 16 लाख रुपये जुर्माना किया था। सीसीटीवी में केवल 44 चालान का भुगतान हो पाया है। 1063 चालान पेंडिग हैं और 15 चालान ऐसे हैं, जिनका अदालत के जरिये भुगतान होगा। डिवाइस चालान में से 1921 का भुगतान हुआ है और 339 चालान पेडिग हैं, 9 चालान ऐसे हैं, जो अदालत के जरिए भरे जाएंगे। लॉकडाउन होने के बाद से सीसीटीवी कैमरों से चालानों को बंद कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से चालान करने वाले कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इनका उल्लंघन करने पर हो रहे हैं चालान

पुलिस जगह-जगह नाके लगा कर वाहन चालकों के चालान कर रही है। इनमें ड्राइविग लाइसेंस, आरसी, बीमा, प्रदूषण, गलत दिशा में वाहन चालना, अवैध पार्किंग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल, नंबर प्लेट न होना व खतरनाक ड्राइविग शामिल हैं। अपराध चालान बिना ड्राइविग लाइसेंस 139 बिना आरसी 114 बिना बीमा 76 प्रदूषण 32 खतरनाक ड्राइविग 12 खतनराम ढंग से मोड़ना 265 गलत दिशा में ड्राइविग 1417 अवैध पार्किंग 195 बिना हेल्मेट 1471 बिना सीट बेल्ट 530 नंबर प्लेट 576 25 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 तक चालान का विवरण

कुल चालान चालान डिस्पोज ऑफ पेंडिग चालान कोर्ट के भेजे चालान चालान राशि डिवाइस चालान : 4967 3540 1427 4 2450400 मेन्यूअल चालान 4 4 0 0 5200 कुल चालान 4971 3544 1427 4 2455600 जब्त वाहन 112 उल्लंघन करने वालों पर जारी रहेगी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरत रही है जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। पुलिस की लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.