Move to Jagran APP

राज्यमंत्री ने 3 करोड़ 60 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शाहाबाद

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Sep 2017 11:41 PM (IST)Updated: Mon, 04 Sep 2017 11:41 PM (IST)
राज्यमंत्री ने 3 करोड़ 60 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया
राज्यमंत्री ने 3 करोड़ 60 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शाहाबाद में 3 करोड़ 60 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया और 20 लाख रुपये की लागत बनी गलियां व पुस्तकालय जनता को समर्पित कीं । प्रथम चरण में राज्यमंत्री ने वाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर माजरी मोहल्ला से अनाज मंडी मोड़ तक बिछाई जाने वाली नई सीवरेज लाइन का उद्धाटन किया जिस पर की 3 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि खर्च आएगी। इसके बाद नगरपालिका में 8 लाख रुपये की लागत से बने पुस्तकालय का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। राज्यमंत्री ने बराड़ा से देवी मंदिर जाने वाले रास्ते का शिलान्यास किया, जिसकी चौड़ाई व सुंदरीकरण पर 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इसके बाद राज्यमंत्री ने खानचंद मंडी पहुंचकर 7 लाख 13 हजार रुपये की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने नगरपालिका में पार्षद की बैठक लेकर विकास कार्यों पर चर्चा की और नगर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कराने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने पार्षदों की समस्याएं भी सुनीं और नपा प्रशासन व पार्षदों को निर्देश दिए कि 15 दिन में विकास को लेकर एक बैठक अवश्य करें, ताकि चल रहे विकास कार्यों की सही रिपोर्ट मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई ठेकेदार विकास कार्य में ढिलाई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अपने वार्डों की छोटी से छोटी समस्या को भी लिखित रूप में नपा सचिव व प्रधान को दें। अगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती तो वह स्वयं संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। राज्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्या को गंभीरता से लें, ताकि जनता को इसके लिए भटकना न पडें। इन दौरों के दौरान खान चंद मंडी निवासियों वृद्धाश्रम में बिजली, इनवर्टर, बुजुर्गों के रहने के लिए कमरे व रसोई और कालोनी में नया पेयजल सप्लाई ट्यूबवेल व ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग रखी। राज्यमंत्री ने नपा प्रशासन को इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने मनोनीत पार्षद देवराज चराया व कमल शर्मा को शपथ भी दिलाई और फूल मालाएं डालकर दोनों पार्षदों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर नपा प्रधान बलदेव राज चावला, सचिव मदन कुमार चौहान, राव रणजीत ¨सह, कर्ण राज ¨सह तूर, जोगेंद्र रत्ता, सुभाष कुमार, बलवान कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ जगदीप नैन, राकेश गर्ग, बलदेव राज सेठी, अरूण कंसल, ¨डपल चीमा, सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. गुलशन कवात्तरा, हैप्पी विर्क, सिमरण झरौली, त्रिलोचन हांडा, निटू राणा, अजय कुमार, लोकसपंर्क विभाग के कृष्ण लाल दुराना, देवेंद्र संधू सरपंच गोगपुर, राज सतीजा, राजू चावला, ऊषा रानी गाबा, ममता कवात्तरा, मेवा देवी, राजदीप कौर बाजवा, ज्ञान देवी, बाला देवी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.