Move to Jagran APP

शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकार दे रही पूरा सम्मान : बेदी

शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकार दे रही पूरा सम्मान : बेदी संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गांव तंगौर में 71 लाख से मार्के¨टग बोर्ड द्वारा बनाई तंगौर से नलवी तक अढ़ाई किलोमीटर बनी नई सड़क व गांव में 7 लाख से बने श्मशान घाट के शेड व चारदीवारी का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 12:12 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 12:12 AM (IST)
शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकार दे रही पूरा सम्मान : बेदी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गांव तंगौर में 71 लाख से मार्के¨टग बोर्ड द्वारा बनाई तंगौर से नलवी तक अढ़ाई किलोमीटर बनी नई सड़क व गांव में 7 लाख से बने श्मशान घाट के शेड व चारदीवारी का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर राज्यमंत्री का ब्लॉक चेयरमैन प्रवेश राणा के पति मंडलाध्यक्ष गोपाल राणा तंगौर व गांव के सरपंच नेत्रपाल ने स्वागत किया और गांव के विकास के लिए मांगपत्र सौंपा। बेदी ने शेष बचे सभी कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

गांव के स्कूल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये उपलब्ध करवाती है। आज जहां हम खुले में सुख से आजादी की सांस ले रहे हैं, सीमा पर हमारे सेना के जवान दिन रात हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के प्रदेश में 213 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। मनोहर सरकार ने हर वर्ग का मान सम्मान बढाया है। सभी के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता तेवर खान नहरमाजरा, मंडलाध्यक्ष विक्रम अटवान, सुलतान अजराना, सुभाष राणा, लक्की राणा, यशवंत राणा, याद¨वद्र राणा, सोनू राणा, जसबीर राणा, कंवरपाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मलकीत ¨सह ढकाला, वाइस चेयरमैन ¨रकू चहल खरींडवा, महामंत्री जगदीप सांगवान, मैंबर ब्लॉक समिति नरेश खेड़ा, विजय मछरौली, सरपंच अमरजीत ¨सह मामूमाजरा, मार्के¨टग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र ¨सह, एसडीओ अनिल कुमार सैनी, एएसडीओ विनोद कुमार गुप्ता, रघुबीर ¨सह, सुरेंद्र शर्मा, नीरज कांत उपस्थित थे।

राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने 53 लाख रुपये से बनी गांव ¨झवरेडी से सलपानी कलां तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का विधिवत उदघाटन कर जनता को समर्पित की।

बेदी ने कहा कि इस सड़क के बनने से दर्जनों गांवों को लाभ होगा। यह लोगों की 70 साल पुरानी मांग थी। गरीब व कमजोर वर्गो को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रथम चरण में प्रदेश में सात जिलों में अंत्योदय भवन खोले गए हैं जिसमें हमारा जिला कुरूक्षेत्र भी शामिल है। इस अवसर पर सलपानी कलां के सरपंच मेवा ¨सह, बलकार ¨सह चढूनी जाटान, अंग्रेज ¨सह अबरावां, रूपराम, जयराम, पवन कुमार, सुरेश कुमार, पंच अश्वनी, राजेंद्र, साधा ¨सह, मोहन लाल पंच, नरेश पंच, नंबरदार शादी राम, अनिल कुमार भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.