Move to Jagran APP

परेड में महिला पुलिस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्डम व‌र्ल्ड स्कूल और झांकियों में रेडक्रॉस को प्रथम पुरस्कार

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नई अनाज मंडी थानेसर में हुआ। परेड में महिला पुलिस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्डम व‌र्ल्ड स्कूल और झांकियों में रेडक्रॉस को प्रथम पुरस्कार मिला।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 06:10 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:10 AM (IST)
परेड में महिला पुलिस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्डम व‌र्ल्ड स्कूल और झांकियों में रेडक्रॉस को प्रथम पुरस्कार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गणतंत्र दिवस जिलेभर में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह नई अनाज मंडी थानेसर में आयोजित किया गया। मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया। उन्होंने शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इससे पहले विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, डीसी धीरेंद्र खड़गटा व एसपी आस्था मोदी ने लघु सचिवालय के परिसर में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंटकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

विस अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके स्वजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन सालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जिससे देश की दुनियाभर प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से गरीबी, भूखमरी व अशिक्षा को समाप्त कर सरकार शहीदों के सपनों को साकार कर रही है। वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिवारों को एक्सग्रेसिया ग्रांट 20 से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। कार्यक्रम में मंच संचालन एआइपीआरओ डॉ. नरेंद्र सिंह व बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर डीसी धीरेंद्र खड़गटा, जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कुमार शारदा, एसपी आस्था मोदी, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम अश्विनी मलिक, सीटीएम सतबीर कुंडू, डीएसपी राजकुमार वालिया, डीएसपी अजय राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, ब्लॉक समिति चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष रामपाल पाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश सैनी कुक्कू, समाजसेवी रमेश सुधा, समाज सेवी प्रदीप झांब, भाजपा के जिला महामंत्री सुशील राणा, विनित बजाज व विनित क्वात्रा मौजूद रहे। परेड में महिला पुलिस प्रथम और एनसीसी सीनियर विग द्वितीय रही

डीएसपी पिहोवा धीरज कुमार ने परेड की कमांड की। इसमें 11 टुकड़ियों ने सलामी दी। पहला स्थान हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। दूसरा स्थान एनसीसी सीनियर विग गुरुकुल कुरुक्षेत्र और तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनजीसी की परेड को मिला। मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट टुकड़ियों के कमांडरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इनको मिला सम्मान

महिला निरीक्षक सुनीता, उपनिरीक्षक धर्मबीर सिंह, शरणजीत सिंह, सिपाही विनोद कुमार, सिपाही सुभाष, उपनिरीक्षक गुरविद्र सिंह, सिपाही सुरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, संजय चौधरी, महिद्र सिंह, सुभाष चंद्र, रामपाल, हरिराम सरोहा, राजेश कुमार, विजेंद्र कुमार, प्यारेलाल, सुरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, राजीव कुमार, गुरनाम सिंह, विनोद कुमार, अमन कुमार, विवेक कक्कड़, राजकुमारी पवार, सुभाष चंद्र, आदित्य कुमार, गुलशन ग्रोवर, गुरबक्श सिंह, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट, मामचंद मलिक, हरीश लुथरा, विकास गोयल, प्रदीप झांब, आशीष अनेजा, विजय बजाज, दीपक चोपड़ा, रामूजी, विनोद पाल, कुमारी आकृति रंगा, शिव कुमार, गुरविद्र सिंह, रणधीर सिंह, ज्योति सैनी, संगीता देवी, राजन चौधरी, देवेंद्र, राकेश कुमार, रमेश कुमार, नरेंद्र दहिया, एएसआइ रणबीर सिंह को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। रेडक्रॉस की झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्डम व‌र्ल्ड स्कूल प्रथम

समारोह में 17 विभागों ने झांकियां निकालीं। इसमें रेडक्रॉस की झांकी प्रथम, आयुष विभाग की द्वितीय, महिला एवं बाल विकास विभाग की तृतीय और रोडवेज की झांकी चौथे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्डम व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल प्रथम, सहारा कॉम्प्रीहेंसिव स्कूल कुरुक्षेत्र द्वितीय, कन्या गुरुकुल बचगावां गामड़ी तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा पीटी शो, डंबल, सूर्य नमस्कार, लेजियम, मलखंभ व बैंड की टीमों को प्रंशसा पत्र दिए गए।

---------------------------

फोटो-9

लाडवा में एसडीएम अनिल यादव ने किया ध्वजारोहण

संस, लाडवा : लाडवा में एसडीएम अनिल यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह पर अनाज मंडी में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने कहा कि आजादी और खुशहाल भारत में स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के योगदान भुलाया नहीं जा सकता। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीटी शो, मार्च पास्ट, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। परेड में यूनिक शिक्षा निकेतन स्कूल प्रथम, लाडवा पुलिस की टुकड़ी द्वितीय व आइजीएन कॉलेज लाडवा की एनसीसी की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, बीडीपीओ राजन सिगला, तहसीलदार हरीश कालड़ा, नपा अध्यक्ष साक्षी खुराना, नपा सचिव हरिओम कांबोज व बीईओ बलवंत सिंह मौजूद रहे।

-----------

फोटो-10

शाहाबाद में एसडीएम राजीव प्रसाद ने किया ध्वजारोहण

संवाद सहयोगी, शाहबाद : शाहाबाद में एसडीएम राजीव प्रसाद ने अनाज मंडी प्रांगण में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल व कॉलेजों के बच्चों ने पीटी शो, मार्च पास्ट, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। यहां 60 व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। झांकियों में शिक्षा विभाग प्रथम, कृषि विभाग द्वितीय और महिला एवं बाल विकास विभाग तृतीय रहा। परेड में पुलिस की टुकड़ी प्रथम, आर्य कन्या कॉलेज शाहाबाद द्वितीय और एमएन कॉलेज तृतीय रहा। इस मौके पर शाहाबाद विधायक रामकरण काला, डीएसपी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार टीके गौतम, एसडीओ बिजली निगम रमेश सैनी व एसडीओ पंचायती राज जिले सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.