Move to Jagran APP

प्रदेश में इनेलो बसपा की सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा पानी : अभय चौटाला

विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, पंजाब के समान वेतन देने का वायदा किया था। नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता से वायदा किया था कि प्रदेश के हर कोने तक एसवाईएल का पानी पहुंचाया जाएगा। लेकिन भाजपा सरकार के चार साल गुजरने के बाद देश और प्रदेश के लोगों से किया एक भी वायदा पूरा नही किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 01:29 AM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 01:29 AM (IST)
प्रदेश में इनेलो बसपा की सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा पानी : अभय चौटाला
प्रदेश में इनेलो बसपा की सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा पानी : अभय चौटाला

संवाद सूत्र, बाबैन : विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, पंजाब के समान वेतन देने का वायदा किया था। नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता से वायदा किया था कि प्रदेश के हर कोने तक एसवाईएल का पानी पहुंचाया जाएगा। लेकिन भाजपा सरकार के चार साल गुजरने के बाद देश और प्रदेश के लोगों से किया एक भी वायदा पूरा नही किया। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही किसानों को एसवाईएल का पानी मिलेगा।

loksabha election banner

अभय चौटाला रविवार को बाबैन अनाज मंडी में इनेलो-बसपा गठबंधन रैली को संबोधित कर रहे थे। इस जनसभा में आए लोगों को अभय चौटाला ने पूर्व उप प्रधानमत्री देवीलाल जयंती पर गोहाना में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को होने वाले इस सम्मान समारोह में लाडवा हलके से कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। भाजपा सरकार एसवाईएल नहर का हरियाणा के हिस्से का पानी प्रदेश को अब तक नही दे पाई, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सतलुज यमुना ¨लक नहर का फैसला हरियाणा के हक में किया है और एसवाईएल के पानी के लिए इनेलो ने धरने प्रदर्शन व जेल भरो जैसे आंदोलन किए, लेकिन भाजपा सरकार ने अभी तक पानी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

इस मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्ण बड़शामी, सपना बड़शामी, बच्चन कौर बड़शामी, जिला प्रधान कुलदीप मुल्तानी, लाडवा हलका प्रधान सुरेश सैनी, जिला परिषद सदस्य जगीर मेहरा, रजत दूहन, शशी सैनी, गुरमुख ¨सह, तरसेम संघौर, जोन प्रभारी अशोक कवात्रा, जिला परिषद सदस्य मनीषा कवात्रा, तरसेम सघौर, जोगध्यान लाडवा, जगदीप दुगारी, सतबीर रामपुरा, बलिहार ¨सह, कवंर ¨सह सघौर, जसबीर पूनिया, बब्बू भगवावनुर, गौरव भगवानपुर, मंजीत सघौर, बाबा गुरचरण ¨सह, संजीव भैणी, प्रवीन शर्मा पिपली, धर्मी कड़ामी, सुभाष बेरथला, गुरतार ईशरहेड़ी, हाकम मंगौली, बलकार मंगौली, जसपाल अटेहड़ी, रामकरण काला, रणबीर ढांडा मौजूद रहे।

झलकियां

- रैली में जन समर्थन देखकर खुश दिखे अभय चौटाला।

- होर्डिंग, पोस्टर व झंडे से अटी हुई दिखी बाबैन अनाज मंडी।

- ट्रैक्टर-ट्रालियों और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए लोग रैली स्थल पर पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.