Move to Jagran APP

पिहोवा में होने वाला चैत्र चोदस मेला स्थगित

कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने कमर कस ली है। 200 से अधिक लोगों के एकत्रित होने वाले किसी भी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ब्रह्मसरोवर सरस्वती तीर्थ सरोवर व अन्य सरोवरों पर स्नान और खेल व दूसरे धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 07:40 AM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 07:40 AM (IST)
पिहोवा में होने वाला चैत्र चोदस मेला स्थगित
पिहोवा में होने वाला चैत्र चोदस मेला स्थगित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने कमर कस ली है। 200 से अधिक लोगों के एकत्रित होने वाले किसी भी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ब्रह्मसरोवर, सरस्वती तीर्थ सरोवर व अन्य सरोवरों पर स्नान और खेल व दूसरे धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में 21 मार्च से होने वाले गीता जयंती महोत्सव और पिहोवा में 24 मार्च को शुरू होने वाले चैत्र चोदस मेले को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को देर शाम लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में फीडबैक लिया। फोटो-30

loksabha election banner

जिले में सभी प्रकार के बड़े कार्यक्रम रद

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। जिले में बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध करने जरूरी हैं। पिहोवा के चैत्र चौदस मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी सिनेमा हॉल, स्वीमिग पूल, जिम, कोचिग सेंटरों को बंद रखा जाएगा। यह आदेश 31 मार्च तक जारी रहेंगे। बैंक्वेट हॉल, होटल व रेस्टोरेंट में भी भीड़ पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां 200 से ज्यादा लोगों को एकत्रित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिग पर डीसी व अन्य अधिकारियों कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी आस्था मोदी, एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम डॉ. किरण सिंह, एसडीएम अनिल यादव, सीटीएम सतबीर कुंडू, डिप्टी सीएमओ डॉ. एनपी सिंह व डॉ. एसके सहोता मौजूद रहे। प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में नहीं होगा कोई फर्क

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस आपदा को लेकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोई फर्क नहीं समझा जाएगा। इसके लिए सिग्नस, आरोग्य, आदेश मेडिकल कॉलेज, अग्रवाल नर्सिंग होम के साथ-साथ उपमंडलों में भी निजी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर, सेनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। निजी अस्पतालों में ओपीडी के समय भी संदिग्ध मरीजों का चेकअप अलग से किया जाए। 56 नर्सिंग होम भी आपदा के समय अपना सहयोग देंगे। प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर मरीजों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति 70278-54102 और 01744-259285 पर सूचना दे सकता है। यह सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी। इस नंबर पर डायल करते ही संदिग्ध व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा और उसको स्पेशल वार्ड में रखा जाएगा। इसके साथ हर विभाग में रेपिड रिस्पांस टीम गठित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने 22 अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.