जागरण संवाददाता, करनाल : एक युवती द्वारा अपनी ही बहन और मां को जहरीला पदार्थ मिला खाना खिला देने और खुद लापता हो जाने का मामला सामने आया है। मां-बेटी को अस्पताल में उपचार करना पड़ा तो वहीं युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है। शहर की एक कालोनी वासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि घर नौ जनवरी को घर पर वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ थी जबकि इकलौता भाई कहीं बाहर गया हुआ था। रात करीब साढ़े आठ बजे बड़ी बहन ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिसके खाने से उनकी तबीयत खराब हो गई। जब भाई घर पहुंचा तो वह उन्हें बेहोशी की हालत में देख दंग रह गया और एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें उपचार दिलाया। इस दौरान बड़ी बहन घर पर नहीं मिली और आज तक भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर आरोपित युवती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सिटी थाना संदीप कुमार का कहना है कि अभी शिकायत मिली है, जिसके अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दुकान से 20 हजार की नकदी और 25 मोबाइल चोरी
जागरण संवाददाता, करनाल : महाराणा प्रताप चौक स्थित एक दुकान से करीब 20 हजार की नकदी व 25 मोबाइल चोरी कर लिए गए। इस वारदात को दिन दहाड़े ही अंजाम दिया गया। दुकानदार सुभाष गेट वासी कृष्ण ने बताया कि चोरों ने यह वारदात छत से दरवाजा तोड़कर की और उस समय दुकान बंद थी। वह दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था और जांच की तो नकदी व मोबाइल गायब मिले। वारदात की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी और पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया तो वहीं आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति के कानों की मुर्की निकालकर युवक फरार
संवाद सहयोगी, असंध : शहर के जींद बाईपास पर दो अज्ञात युवक एक व्यक्ति से दोनों कानों से सोने की मुर्की निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता राजपाल निवासी वार्ड नम्बर एक असंध ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। सुबह जब वह अपने काम पर जा रहा था। जींद बाईपास पर एक अज्ञात लडका मोटरसाइकिल पर आया ओर उससे कहा कि ताऊ जी मंदिर जाने का रास्ता कहां है। उसी दौरान दूसरा लडका पैदल उसके पास आया। उसने एक अंगूठी उसे दिखाई और कहने लगा कि ताऊ जी अंगूठी का वजन करवाना है। उसके बाद दोनों लडको ने उसे बातों मे बहला फुसला लिया। उसके बाद दोनों आरोपितों ने उसके दोनों कानों से सोने की मुर्की निकाल ली। इसी दौरान उनका तीसरा साथी भी मोटरसाइकिल पर आया। इसके बाद तीनों लड़के बाइक पर उसकी मुर्की लेकर फरार हो गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
a