Karnal: बाल-बाल बचे श्रमिक, नए पुल का अचानक गिरा रैक; अधिकारियों ने कहा- निर्माण सामग्री में कोई मिलावट नहीं

करनाल के कोहंड-असंध मुख्य मार्ग पर दिल्ली ब्रांच नहर पर बनाए जा रहे नए पुल का एक रैक बनने से पहले ही गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक शटरिंग ठीक तरह से होने की वजह शायद रैक गिरा है। उन्होंने निर्माण सामग्री में किसी भी प्रकार की कमी से इंकार किया।