फोटो 11 जागरण संवाददाता, करनाल : दयाल सिंह कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस यूनिट के शिक्षक और ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सतर्कता, ईमानदारी एवं कुशलता की शपथ दिलवाई गई। यह कार्यक्रम केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सतर्क भारत, समृद्ध भारत के अंतर्गत देशभर में चलाया जा रहा है। शिक्षकों ने ई-शपथ भी ली। उन्हें ई- प्रमाण पत्र दिए गए। कॉलेज के सभी कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी से कानून के नियमों का पालन करेंगे और साथ ही ना रिश्वत देंगे और न रिश्वत लेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश की राजनैतिक, आर्थिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बहुत बड़ी बाधा है। जब तक जन सहभागिता नहीं होगी तब तक यह समाज में अपने पैर पसारता जाएगा। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जय कुमार ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और ग़ैर शिक्षकों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ डिम्पल खोसला ने सभी को ई- प्रतिज्ञा दिलवाई।
a