Move to Jagran APP

दैनिक जागरण के मंच पर कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम

दैनिक जागरण के मंच से शुक्रवार की रात उन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जो महामारी के दौर में पूरी तरह निस्वार्थ भाव से जन जन की सेवा में जुटे रहे। इस दौरान उपायुक्त निशांत यादव ने सभी कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया तो सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित रहकर आयोजन को सार्थकता दी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Aug 2021 07:51 AM (IST)Updated: Sat, 07 Aug 2021 07:51 AM (IST)
दैनिक जागरण के मंच पर कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम
दैनिक जागरण के मंच पर कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम

जागरण संवाददाता, करनाल: दैनिक जागरण के मंच से शुक्रवार की रात उन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जो महामारी के दौर में पूरी तरह निस्वार्थ भाव से जन जन की सेवा में जुटे रहे। इस दौरान उपायुक्त निशांत यादव ने सभी कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया तो सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित रहकर आयोजन को सार्थकता दी।

loksabha election banner

महामारी के दौर में कई संगठनों व लोगों ने संक्रमण का प्रसार रोकने और दूसरों को सुरक्षित रखने में अहम योगदान दिया। पूरी तरह निस्वार्थ भाव से समाज हित में सतत सक्रिय ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए दैनिक जागरण पहले भी विविध गतिविधियां करता रहा है। इसी क्रम में अब कोरोना योद्धाओं के प्रयासों और सेवाओं को सम्मान देने की पहल की गई। मुहिम के तहत विभिन्न संगठनों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों, युवाओं, फ्रंटलाइन वर्करों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों आदि को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। एब्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राजघराना बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी निशांत यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौती आसान नहीं थी लेकिन जिस प्रकार फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पूरी निष्ठा व समर्पण भावना के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, वह अतुलनीय है। उन्होंने आगे भी इसी सजगता का परिचय देने का आह्वान किया। आयोजन समिति की ओर से डीसी और सिविल सर्जन को भी कोरोना काल में अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

करनाल के सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा, एब्रो इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी यश पाल सिंह व मार्केटिग हेड पुनीत कपूर, जेबीडी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष भारत भूषण कपूर व नवीन दत्ता ने भी विचार रखे। दैनिक जागरण के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने आभार व्यक्त किया। संचालन मुकेश शर्मा और पवन शर्मा ने किया। इस अवसर पर कपिल अत्रेजा, महेंद्र, भाटिया बहनें, नामना अहलावत, संजय बत्रा, पंकज गाबा, डा. हिमांशु अरोड़ा, नितिश चोपड़ा, शुभम सिद्धर, महर्षि बलहारा, डा. नेत्रपाल रावल, विनोद बंसल, दिनेश चौधरी, परमवीर सिंह, चिराग डैम, जिला प्रबंधक दीपक खुराना, प्रदीप शर्मा, विकास चनालिया, सुरेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे। आयोजन में ये सहभागी

एब्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इस मुहिम के तहत उन संगठनों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों, युवाओं, फ्रंटलाइन वर्करों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों आदि को अलग अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जो अपने सेवा कार्यों से समाज के लिए प्रेरक उदाहरण बनकर खड़े हैं। इस मुहिम में राजघराना बैंक्वेट हाल, राज ज्वैलर्स, जेनेसिस क्लासेज व कबीर आयुर्वेदिक औषधालय की सक्रिय सहभागिता रही। वीएचसीए हेयर क्लीनिक, इमिग्रेशन एवं एजुकेशन कंसलटेट एक्सपर्ट क्लासेज, गुजरात केमिकल्स, अग्रवाल स्वीट्स, कुल्फीवाला आइसक्रीम स्टूडियो, बायोलाजी क्लासेज, क्वांटम एकेडमी, प्रेम इंस्टीट्यूट, जेपी मार्ट, द फ्लेम्स और प्रीत स्टूडियो ने भी आयोजन में विशेष सहयोग दिया। इन पांच श्रेणियों में दिए सम्मान

नवोन्मेष (तकनीकी या किसी अन्य माध्यम से दिया योगदान), कर्तव्य से बढ़कर (चिकित्सक, सहयोगी, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता), कोविड नायक (ग्रामीण विजेता), विस्मृत नायक (एनजीओ, समुदाय व संगठन), जागरुक योद्धा (विलक्षण विचार, भ्रामक समाचार बस्टर्स व सबसे प्रभावशाली और संकट प्रबंधन नेतृत्व की श्रेणी) से सम्मानित किया गया। इन सभी श्रेणियों के आवेदकों को दैनिक जागरण की ओर से आनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.