संवाद सूत्र, जलमाना : भारत को आजाद करवाने वाले क्रांतिकारी वीर बांकुरों व स्वतंत्रता सेनानियों को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देकर सलाम किया गया। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक नरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में खेड़ीनरू में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों सहित महिलाओं ने भाग लिया। भारत माता के वीर सपूत सुभाषचंद्र बोस की जयंती और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। उपलानी, चोरकाररसा,अलावला, सहित जलमाना व जुंडला मंडल के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। खेड़ी नरूर में नरेंद्र नरवाल, उपलानी में दर्शन सिंह, अलावला में अक्षय वर्मा, चोरकारसा में रमेश जांगड़ा व जलमाना में कार्यकर्ताओं ने जयहिद और जय बोस के नारों से माहौल देशभक्तिमय किया।