Move to Jagran APP

नियम 134ए : 51.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की प्रवेश परीक्षा

नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हुए एंट्रेंस का रिजल्ट जारी हो गया है। करनाल ब्लॉक का रिजल्ट इस बार बेहतर आया है। कक्षा दूसरी से बारहवीं तक में दाखिला लेने के लिए 15 अप्रैल को हुए एंट्रेंस में ब्लॉक के 3537 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। जारी रिजल्ट में 51.96 यानि 1838 बच्चों ने परीक्षा पास की है। आय प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की कमी के कारण यह रिजल्ट निर्धारित समय से दो दिन बाद जारी हुआ। शेड्यूल के अनुसार बुधवार कक्षा दूसरी से आठवीं और शुक्रवार को कक्षा नौवीं से बारहवीं का रिजल्ट जारी होना था, लेकिन देरी के कारण विभाग ने दोनों चरणों का रिजल्ट एक साथ जारी किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Apr 2018 07:46 PM (IST)Updated: Fri, 20 Apr 2018 07:46 PM (IST)
नियम 134ए : 51.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की प्रवेश परीक्षा
नियम 134ए : 51.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, करनाल : नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हुए एंट्रेंस का रिजल्ट जारी हो गया है। करनाल ब्लॉक का रिजल्ट इस बार बेहतर आया है। कक्षा दूसरी से बारहवीं तक में दाखिला लेने के लिए 15 अप्रैल को हुए एंट्रेंस में ब्लॉक के 3537 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। जारी रिजल्ट में 51.96 यानि 1838 बच्चों ने परीक्षा पास की है।

loksabha election banner

आय प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की कमी के कारण यह रिजल्ट निर्धारित समय से दो दिन बाद जारी हुआ। शेड्यूल के अनुसार बुधवार कक्षा दूसरी से आठवीं और शुक्रवार को कक्षा नौवीं से बारहवीं का रिजल्ट जारी होना था, लेकिन देरी के कारण विभाग ने दोनों चरणों का रिजल्ट एक साथ जारी किया। अभिभावकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए दूसरी से पांचवीं कक्षा की रिजल्ट लिस्ट मॉडल टाउन स्कूल में, छठी से आठवीं कक्षा की सूची रेलवे रोड स्थित ब्वॉयज स्कूल में और नौवीं से बारहवीं कक्षा की सूची बीईओ कार्यालय में लगाई गई।

सुबह 8 बजे से ही सूची देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ निर्धारित स्थानों पर उमड़ने लगी थी। बीईओ के निर्देशों पर पहले सिर्फ पास विद्यार्थियों की ही लिस्ट जारी की गई थी, लेकिन उसमें बच्चों के नाम न मिलने पर अभिभावक बीईओ के पास पहुंचने लगे। इसके बाद सभी विद्यार्थियों की नंबर वाली लिस्ट भी जारी कर दी गई।

देर शाम तक लिए गए दस्तावेज

दो दिनों तक अभिभावकों द्वारा निर्धारित दस्तावेज पूरे नहीं कर पाने के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पाया। बृहस्पतिवार शाम को जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों पर इस शर्त पर रिजल्ट जारी किया गया कि जो विद्यार्थी पास होंगे, उनके दस्तावेजों को शाम पांच बजे तक अभिभावक पूरा करेंगे। तभी बच्चों को स्कूल अलॉट किया जाएगा। ऐसे में कागज पूरे करने के लिए देर शाम तक बीईओ कार्यालय में अभिभावकों की भीड़ लगी रही। वहीं कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल के कारण कई अभिभावक अपने कागज पूरे नहीं कर पाए। करनाल ब्लॉक का यह रहा परीक्षा परिणाम

कक्षा परीक्षार्थी पास

दूसरी 634 559

तीसरी 420 364

चौथी 474 97

पांचवी 437 98

छठी 449 235

सातवीं 390 106

आठवीं 324 108

नौवीं 287 199

दसवीं 99 57

बारहवीं 23 15

कुल 3537 1838 फोटो---31 नंबर है।

आज होगा स्कूल अलॉट

रिजल्ट लिस्ट जारी होने के बाद अब विभाग बच्चों को स्कूल अलॉट करेगा। जिस स्कूल में रिजल्ट लिस्ट लगाई गई थी। उसी स्कूल में आज स्कूल अलॉटमेंट की लिस्ट भी लगाई जाएगी। बीईओ सपना जैन ने बताया कि दस्तावेजों को रिकार्ड में चढ़ाने के बाद दोपहर 12 बजे तक स्कूल अलॉटमेंट की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.