जागरण संवाददाता, करनाल : जिला सचिवालय के सामने बर्खास्त पीटीआइ धरने पर बुधवार को भी बैठे रहे। 122 दिन से यह धरना जारी है। प्रमुख मांग सभी 1983 पीटीआइ को नौकरी वापस देने की है। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में अनिरुद्ध सुरेश कुमार राजेश कुमार कुलदीप राणा और रानी देवी शामिल रहे। बुधवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान अनिल सैनी ने पीटीआइ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पीटीआइ के रोजगार छीने जाने का दर्द समझे और जल्द से जल्द उन्हें नौकरी पर वापस रखा जाए। बर्खास्त पीटीआइ स्वयं को अकेला न समझे, उनके संघर्ष में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है। इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान संदीप बलड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौकरी बहाली का आश्वासन दिया है। सभी पीटीआई को उम्मीद है कि जल्दी उनकी नौकरी उन्हें वापस मिल जाएगी और वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे। इस अवसर पर कृष्ण निर्माण, रमेश शर्मा, रोशन लाल गुप्ता, अशोक पंचाल, तेजवीर मान, अनिरुद्ध, हिमांशु, राजेश कबीरपंथी, भुवन कुमार, चिराग, राजेश, सुखविदर, रामकुमार, दिनेश, सेवा सिंह, सुरेश कुमार, राज कुमार, नरेश, सुदेश रानी, रीना, मीना, नीलम, सुरेश व स्नेह लता मौजूद रहे।
1983 पीटीआइ को नौकरी वापस देने की मांग को लेकर दिया धरना
Author: JagranPublish Date: Thu, 15 Oct 2020 07:09 AM (IST)Updated Date: Thu, 15 Oct 2020 07:09 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल जिला सचिवालय के सामने बर्खास्त पीटीआइ धरने पर बुधवार को भी बैठे र
Edited By: Jagran
a