जागरण संवाददाता, करनाल : वार्ड नंबर-3 की राजीवपुरम कालोनी में नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता के सहयोग, पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी परमजीत सिंह लाठर के प्रयास से गली नंबर-2 में पीने के पानी की पाइप डालने का कार्य शुरू हुआ। इस कार्य का उद्घाटन राजीव पुरम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएल टेकारिया ने नारियल फोड़कर किया। वार्ड नंबर-3 के सभी क्षेत्रों में पाने के पानी के पाइप डालने का कार्य पहले की पूरा हो चुका है। राजीव पुरम कालोनी में भी शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद यहां के लोगों को राहत मिलेगी और इस सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा। बीएल टेकारिया ने कहा कि कालोनी में वाटर सप्लाई की पाइप डालने से राजीव पुरम, विकास नगर, न्यू डीसी कालोनी, बैंक कालोनी तथा एसपी कालोनी में पीने के पानी की कमीं नहीं रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान आरपी शर्मा, महासचिव एमपी तौमर, एक उम्मीद संस्था के प्रधान नवीन पुनिया, जनक राज, आरपी दूबे, कंवर लाल, खेम सिंह बिष्ट, अनिल चोपड़ा, अमन शर्मा, अंशुल शर्मा, एसके पांडे, कंवर लाल, राम आसरे मौजूद रहे।
राजीव पुरम की गली नंबर-2 में पाइप डालने का कार्य शुरू
Author: JagranPublish Date: Sat, 08 Aug 2020 07:43 AM (IST)Updated Date: Sat, 08 Aug 2020 07:43 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल वार्ड नंबर-3 की राजीवपुरम कालोनी में नगर निगम मेयर रेणु बाला ग
Edited By: Jagran
a