Move to Jagran APP

योजनाओं का लाभ मिलने पर नंबरदारों ने आभार जताया

नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की बैठक प्रधान जगमाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। जगमाल ने कहा कि आयुष्मान योजना के लाभ से जो नंबरदार वंचित रह गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 09:26 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 09:26 AM (IST)
योजनाओं का लाभ मिलने पर नंबरदारों ने आभार जताया

संवाद सहयोगी, इंद्री: नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की बैठक प्रधान जगमाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। नंबरदारों को सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ देने बारे में बताया गया, जिसका सभी ने स्वागत किया। जगमाल ने कहा कि आयुष्मान योजना के लाभ से जो नंबरदार वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही इस बारे में जानकारी देकर फार्म भरवाने बारे सूचित किया जाएगा। इस दौरान कुछ दिन पहले गांव भौजी खालसा से नंबरदार जसमेर सिंह (पूर्व सरपंच) का देहांत हो जाने पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर नंबरदार दिलबाग, धर्म सिंह, रोशनदीन, अली रहमान, किरण सिंह, राजवीर, सुरजीत, रामपाल, चंद्रभान, नरेंद्र सिंह मौजूद थे।

loksabha election banner

जरूरतमंद कन्याओं की शादी में सहयोग किया

तरावड़ी : भारत विकास परिषद अध्यक्ष संजय सिगला व सचिव राकेश हंस के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कन्या को शगुन के तौर पर आर्थिक मदद के रूप में सहायता राशि उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर योगेश मिड्डा, डा.प्रवीण गुप्ता मौजूद थे।

शाह सतनाम जी महाराज के अवतार माह में वस्त्र बांटे

संवाद सहयोगी, घरौंडा : साध संगत द्वारा शाह सतनाम जी महाराज के अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा का आयोजन किया। संगत ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के अवतार माह सेवा कार्य करके मनाया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ने गांव गगसीना व स्टोनडी के बीच चांद भट्टे पर श्रमिकों को वस्त्र वितरित किये। फोर्स प्रवक्ता सलिद्र मौकल ने बताया कि संगत परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का अवतार माह सेवा कार्य करके मनाती है संगत अपने गुरुजी की पावन प्रेरणा से खूनदान, आंखे दान, देह दान, पौधारोपण, सफाई अभियान सहित 134 मानवता भलाई के कार्य करते हैं। इस अवसर पर विमल, सुनील, कमल, रामकिशन, सोमदत्त, राजेश, सतनाम, सतपाल, भरत, सरिता, किरण धर्मवीर, अरुण, सरिता, किरण, नरेश मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.