नडाना रोड पर सड़क हादसे में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। तरावड़ी नगरपालिका में पदस्त सफाई कर्मचारी अमित लोट निवासी शेखनपुर जब रविवार की सुबह करीब 7 बजे ड्यूटी पर आ रहा था तो सामने से आ रही एक कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सफाई कर्मचारी अमित बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की मदद से अमित को करनाल के अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच अधिकारी रघुबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में नगरपालिका सफाई कर्मचारी की मौत
Author: JagranPublish Date: Mon, 01 Jun 2020 07:35 AM (IST)Updated Date: Mon, 01 Jun 2020 07:35 AM (IST)

डाना रोड पर सड़क हादसे में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। तरावड़ी नगरपालिका में पदस्त सफाई कर्मचारी अमित लोट निवासी शेखनपुर जब रविवार की सुबह करीब 7 बजे ड्यूटी पर आ रहा था तो सामने से आ रही एक कार के साथ टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाईकिल सवार सफाई कर्मचारी अमित बुरी तरह से घायल हो गया।
Edited By: Jagran
a