Move to Jagran APP

चित्रकारी प्रतियोगिता में 43 स्कूलों में 662 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का अ

By Edited By: Published: Fri, 14 Oct 2016 08:40 PM (IST)Updated: Fri, 14 Oct 2016 08:40 PM (IST)
चित्रकारी प्रतियोगिता में 43 स्कूलों में 662 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिलास्तर पर कालीदास रंगशाला में करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि संतोष अत्रेजा, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने दीप प्रज्जवलित करके प्रतियोगिता का शुरुआत की। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही''मोबाईल साईस वैन''का अवलोकन किया। जिसमें बच्चे स्वयं प्रयोग करके विज्ञान की जानकारी प्राप्त करते है। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में करनाल जिले के 43 स्कूलों के 662 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित करवाई गई पांच से आठ वर्ष तक ग्रीन ग्रुप, 9 से 12 वर्ष तक व्हाइट ग्रुप एवं 13 से 16 वर्ष तक ब्ल्यू ग्रुप। इसके अतिरिक्त विकलांग वर्ग के बच्चों के लिए दो ग्रुप निर्धारित किए गए 5 से 10 वर्ष तक येलो ग्रुप एवं 11 से 18 वर्ष तक रेड ग्रुप थे।

सरबजीत ¨सह सिबिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी, करनाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ग्रुप में से चुनी गई प्रथम पांच पें¨टग्स राज्य स्तरीय चयन के लिए भेजी जाएंगी। राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद पें¨टग्स राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए भेजी जाएंगी।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव ओहरी, आर्टिस्ट, कर्ण ¨सह सेवानिवृत्त प्राध्यापक, आरके शर्मा सेवानिवृत्त, विभागाध्यक्ष, दयाल ¨सह कॉलेज शामिल रहे। सरबजीत ¨सह सिबिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी, करनाल ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 21 अक्तूबर तक बाल भवन एवं कालीदास रंगषाला में करवाया जाएगा। 17 को समूह नृत्य, समूह गायन एवं क्विज प्रतियोगिता, 18 को एकल नृत्य, रंगोली एवं कले मॉड¨लग का आयोजन होगा। 20 अगस्त को एकल गायन, पोस्टर मे¨कग, स्के¨चग ऑन द स्पॉट तथा मोना एक्टिंग, डेक्लामेशन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 25 व 26 को जोनल प्रतियोगिताएं भी बाल भवन, करनाल में आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें सोनीपत, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला एवं करनाल जिलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें भाग लेंगी।

विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को दिनांक 14 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद, करनाल अपने कर कमलों से पुरस्कृत करेंगें। राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रीन ग्रुप में मान्या राजल, दयाल¨सह पब्लिक स्कूल, सेक्टर सात ने प्रथम, कशिश, दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल, सेक्टर सात ने द्वितीय, आयुशी पाल, एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय, सिमरन, दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल, सेक्टर सात एवं मनीषा वर्मा, आरएस पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। व्हाइट गुप्र में रिधम ¨बदल, प्रकाश पब्लिक स्कूल ने प्रथम, दिव्या वर्मा, आरएस पब्लिक स्कूल, ने द्वितीय, इशा वर्मा, प्रकाश पब्लिक स्कूल ने तृतीय, पवनी, प्रताप पब्लिक स्कूल, एवं जसमीत कौर, गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। ब्लयू ग्रुप में सुदीक्षा विज, प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर छह ने प्रथम, सोनू, प्रकाश पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, खुशमन कौर, सेंट थरेसा कान्वेंट स्कूल ने तृतीय, पमेल प्रीत, एसडीएमएन विद्या मंदिर एवं अभिमन्यु आर्या, निशान पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। येलो ग्रुप में आंचल, आरएस पब्लिक स्कूल एवं सरगम माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी विकलांग केंद्र ने प्रथम, रेड ग्रुप में उज्जवल, विकलांग शिशु प्रशिक्षण केंद्र करनाल, आरएस पब्लिक स्कूल एवं निकिता सचदेवा, डीएवी सेक्टर-13 ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रेममूर्ति, संचालक, मानव सेवा संघ, सपना जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, सुनील कुमार, सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी, रीना कुमार, ¨प्रसिपल शोभा चौहान, उर्वशी विग, ¨प्रसीपल, जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य जेआर कालड़ा, आरएन चांदना, सुनीता पसरीचा, कपिल अत्रेजा, ज्योति चौधरी व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.