Move to Jagran APP

बल्हेड़ा गांव में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

गांव बल्हेड़ा में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। आईपीएस अधिकारी हामिद अख्तर ने तिरंगा फहराकर सभी ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। यहां पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि कोसर अली ने गुलदस्तों के साथ आईपीएस हामिद अख्तर का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 09:20 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 09:20 AM (IST)
बल्हेड़ा गांव में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
बल्हेड़ा गांव में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : गांव बल्हेड़ा में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। आईपीएस अधिकारी हामिद अख्तर ने तिरंगा फहराकर सभी ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। यहां पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि कोसर अली ने गुलदस्तों के साथ आईपीएस हामिद अख्तर का स्वागत किया। इसके अलावा, नई अनाज मंडी में सरकारी विभागों ने अलग-अलग विषयों पर झांकियां प्रदर्शित की। एसडीएम गौरव कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देते लोकनृत्य व लघु नाटिकाएं, पंजाबी विधा को प्रदर्शित करते छात्रों के नृत्य ने एक माहौल बनाया। कार्यक्रम में परेड प्रदर्शन में राजकीय कालेज प्रथम, यूनिवर्सल अकादमी सीसे स्कूल दूसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंचुरी स्कूल का भांगड़ा प्रथम, यूनिवर्सल अकादमी की टीम जिम्नास्टिक दूसरे, महर्षि इंटरनेशनल स्कूल हरियाणवीं नृत्य में तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर तहसीलदार रमेश अरोड़ा, नायब तहसीलदार सुमन लता, बीईओ महाबीर सिंह, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र जैन, सुभाष गुप्ता, विक्रम सिंह एमसी, मंडी प्रधान सुशील गर्ग, पंचायती राज के एसडीओ नारायण दत्त, राजेंद्र, सतीश बजाज, सुखबीर सिंह मौजूद थे। ------

loksabha election banner

कतलाहेड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम

फोटो 22 कतलाहेड़ी स्कूल

संवाद सूत्र, कतलाहेड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में अव्वल बेटी प्रीति ने तिरंगा फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य मुकेश चावला के नेतृत्व में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इधर, गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर प्योंत में महाराणा प्रताप बागवानी विश्व विद्यालय के उपसभापति समर सिंह ने तिरंगा फहराया। प्रधानाचार्य वीरभान ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरमैन राजेश कुमार कादियान, सरपंच कृष्ण लाल, सुरेश सैनी, पार्षद खुशी राम चमेल मौजूद थे। -----

गणतंत्र दिवस पर रक्तदान

फोटो 30

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : पंजाबी धर्मशाला में ब्लड डोनर परिवार की तरफ से 6वें रक्तदान शिविर में किया गया। ब्लड डोनर परिवार के प्रधान प्रवीण आनंद व विजय कुमार के नेतृत्व में 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्यातिथि मीना चौहान ने बैच लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आनंद, मुनीष सिधवानी, योगी, नवीन कपूर, सुदर्शन कुमार, पारस खुराना, ललित मुजाल, प्रशांत, अजय अरोड़ा, लक्ष्य शर्मा, मर्दुल खुराना मौजूद थे। -----

निसिग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

फोटो 46संवाद सूत्र, निसिग : क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों की ओर से हरियाणवी, पंजाबी व देशभक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गांव डाचर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रिसिपल धनश्याम सिंह की अध्यक्षता में बतौर मुख्यातिथि युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री जनकराज पोपली ने ध्वजारोहण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिग, राजकीय सीसे स्कूल औंगद, हिन्दू मार्डन स्कूल औंगद, जेपीएस अकादमी, स्वामी अमरदेव विद्यालय गोंदर, ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल निसिग, गीता निकेतन विद्यापीठ बरास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदर, गलोरियस पब्लिक स्कूल गोंदर,महर्षि वेद व्यास स्कूल बस्तली, आर्य पब्लिक स्कूल बस्तली, व राजकीय स्कूल मंजूरा में ध्वजारोहण किया गया। -------

गुढ़ा में 60 बेटियों का एक साथ मनाया गया जन्मोत्सव

फोटो 62

संवाद सहयोगी, घरौंडा : गुढा गांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गांव की बेटी रिंपी पुत्री प्रेम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दिसंबर व जनवरी माह में जन्मी 60 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। पंडाल हैप्पी-बर्थ डे के गीतों से गूंज उठा। इन बेटियों को समाजसेवी सलीम खान की ओर से सम्मानित किया गया। प्रिसिपल शेर सिंह ने कहा भारत सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को विकास पथ पर एक समान रूप से आगे बढ़ाते रहना चाहिए। फेडरल बैंक गुढ़ा की तरफ से गांव का डिजिटल बनाने के लिए चुना गया तथा फेडरल बैंक के सर्कल हैड राजेंद्र कुमार ने विद्यालय को चार कंप्यूटर व रिपेयर ग्रांट देने की घोषणा की। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार व शाखा प्रबंधक प्रदीप दहिया ने कैशलेस भुगतान के फायदे बताए। इसके अलावा, पूर्व सैनिकों ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक कृष्ण गोपाल, जसवंत सिंह ने कहा कि हमें अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक हमारे देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है व देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ---बॉक्स---

आर्य कन्या गुरुकुल मोरमाजरा ध्वजारोहण

फोटो 63

संवाद सहयोगी, बल्ला : आर्य कन्या गुरुकुल मोरमाजरा में मुख्यातिथि सहायक इंजीनियर राजरूप मान रहे। गुरुकुल प्रधान महेन्द्र सिंह मान, समिति सदस्य जसबीर सिंह मान, कृष्ण सिंह, गुरुकुल प्रधानाचार्या मधुरलता मान ने अतिथियों का स्वागत किया। बीएड छात्रा भारती, एमए संस्कृत की छात्रा अंजली ने मंच संचालन किया। मुख्यातिथि राजरूप मान ने ध्वजारोहण कर बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रिसिपल सुनीता जी, केके मलिक, नरसिंह मान, बलवान सिंह एडवोकेट, सुखबीर सिंह, जगत सिंह, दिलीप सिंह, हवा सिंह, ईश्वर सिंह उपस्थित थे। ----बॉक्स----

इंद्री में एसडीएम सुमित सिहाग ने सलामी ली

फोटो 64

संवाद सहयोगी, इंद्री : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादसों में प्रिसिपल रूप चंद व लेक्चरार रपिद्र कौर की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। सरपंच प्रतिनिधि सुखविद्र ने शिरकत की और गांव की उच्च शिक्षित बेटी शीतल ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर प्रवीन, बलजीत, लखबीर, जगबीर, सुभाष, गुलशन, पूनम, अनिता, कमलेश, मंजू, दलबीर, हवा सिंह, सुशील व राजेश आदि मौजूद रहे। वहीं, अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक समारोह में मदर टरेसा कान्वेंट स्कूल खेड़ी मानसिंह प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री द्वितीय व सर्वविद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार मार्च पास्ट में पुलिस की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी लड़कों की टुकडी द्वितीय व शहीद उद्यम सिंह स्कूल की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह, तहसीलदार दर्पण कांबोज, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंग्रेज सिंह मोर, खंड शिक्षा अधिकारी डा. राममूर्ति शर्मा, नगरपालिका सचिव रविद्र कुमार, डा. सुरेंद्र दत्त शर्मा, भाजपा नेता ऋषिपाल कांबोज, चरण सिंह मढान, अमित गोयल, सुमेर चंद कांबोज, प्रिसिपल संजीव कुमार, मेहम सिंह मौजूद थे।

-----

फोटो 65

अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, इंद्री : अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में प्रिसिपल विजय अनेजा व स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें लगभग 90 स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पंजाबी, हरियाणवी, देशभक्ति के गीत, स्वच्छ वातावरण व जल बचाने जैसे अभियानों से संबधित कार्यक्रम पेश किए और सैनिकों की वेशभूषा मे प्रस्तुतियां दी। -----

राजकीय उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम

फोटो 66

संवाद सूत्र, जलमाना : राजकीय उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। सरपंच ओमप्रकाश, मुख्याध्यापक सुनील कुमार ने बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। ------

देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति

फोटो 67

संवाद सूत्र, गढ़ी बीरबल : राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, राष्ट्रीय गान और सूर्य नमस्कार से किया गया। मुख्यातिथि शिवानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा, सरपंच बबलू ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कक्षा बारहवीं की छात्रा आरती और नेहा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, कक्षा तीसरी की छात्राओं ने हरियाणवी गीत पर प्रस्तुति दी, कक्षा सातवीं की छात्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। -------

असंध में एसडीएम अनुराग ढालिया ने ध्वजारोहण किया

फोटो 86

संवाद सहयोगी, असंध : अनाज मंडी में उपमंडलाधीश अनुराग ढालिया ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मार्च पास्ट के दौरान जेपीएस अकादमी के बच्चों ने बैंड बजाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, एमएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, हिमालय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गिद्दा, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हरियाणवीं नृत्य, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, गुरु अर्जुन देव कन्या स्कूल का भांगड़ा तथा राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्राध्यापक डा. भूपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक दलबीर सिंह, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, नपा उप चेयरमैन संदेश जिदल, नपा सचिव राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी चहल, खंड कृषि अधिकारी डा. राधेश्याम, एमई अशोक कुमार, भाजपा उपाध्यक्ष बृजमोहन टक्कर, पार्षद रामअवतार जिदल, हरीश शर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू, देवेंद्र सांगवान उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.