Move to Jagran APP

संक्रांति काल से गुजर रही हरियाणवी संस्कृति: फोगाट

बुधवार को यहां हरियाणा कला परिषद की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहु्चे फोगाट रेडियो सिटी कार्यालय भी आए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 02:21 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 06:16 AM (IST)
संक्रांति काल से गुजर रही हरियाणवी संस्कृति: फोगाट
संक्रांति काल से गुजर रही हरियाणवी संस्कृति: फोगाट

पवन शर्मा, करनाल: यू ट्यूब से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक छाए हरियाणवी गायक गजेंद्र फोगाट कुछ नया करने के मूड में हैं। जल्द ही वह बॉलीवुड फिल्म किसी से न कहना' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे तो हरियाणवी संगीत को बढ़ावा देने के लिए भी फोगाट ठोस योजना लेकर आने वाले हैं। उनका दो टूक कहना है कि हरियाणवी संस्कृति व संगीत, दोनों संक्रांति काल से गुजर रहे हैं। ऐसे में उभरती प्रतिभाओं को तकनीक के पंखों पर सवार होकर उड़ान भरनी होगी।

loksabha election banner

बुधवार को यहां हरियाणा कला परिषद की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहु्चे फोगाट रेडियो सिटी कार्यालय भी आए। इसी दौरान जागरण से वार्ता में उन्होंने बताया कि यूएसए हो या दुबई, हर जगह उन्हें महसूस होता है कि अपनी लोक संस्कृति को भरपूर बढ़ावा देना जरूरी है। इसी सोच के साथ वे हरियाणवी गायिकी को बेहतर पहचान और सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। स्थापित कलाकारों के साथ नवोदित प्रतिभाओं को भी इस मुहिम में साथ देना होगा। हरियाणवी बोली को भाषा का प्रारूप दिलाने से लेकर लोक संगीत में शास्त्रीय रागों का समावेश करने से तस्वीर बदलेगी। तकनीक का बेहतर इस्तेमाल इस दिशा में कारगर साबित होगा। गुरदास मान हैं आदर्श

मूलरूप से रोहतक के निकट मलिकपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले फोगाट का बचपन पंजाब से सटे टोहाना में बीता। तभी से पंजाबी संगीत के साथ मशहूर गायक गुरदास मान का उन पर गहरा असर रहा। फोगाट मानते हैं कि गुरदास मान ने अपने यादगार गीतों में बहुत खूबसूरती व सहजता के साथ संगीत प्रेमियों को तमाम बड़े संदेश दिए। आज फोगाट की गिनती बड़े हयिाणवीं गायकों में होती है। ऑलराउंडर हैं फोगाट

फोगाट को सही मायने में हरफनमौला कहा जा सकता है। गीत-संगीत की दुनिया के चमकते सितारे होने के साथ वे बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता की तो रंगमंच से भी उनका गहरा नाता रहा है। शेरो-शायरी और सूफियाना गायन शैली में उन्हें खासी दिलचस्पी है। देश विदेश के तमाम मंचों पर एंकरिग करने में माहिर फोगाट की हाजिरजवाबी कमाल की है जबकि सहज हास्य आधारित प्रस्तुतियां देने में भी उनका कोई सानी नहीं है। जल्द आएंगे बड़े प्रोजेक्ट

फोगाट जल्द ही बॉलीवुड फिल्म किसी से न कहना में नीलिमा अजीम व राजेंद्र गुप्ता सरीखे दिग्गज कलाकारों संग नजर आएंगे। पंजाबी फिल्म जुगाड़ीडॉटकॉम में उन्हें काफी पसंद किया गया। स्टेज शोज में भी वह लगातार सक्रिय हैं। उनके गीत खाट'को यूट्यूब पर दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फोगाट के दो गाने जल्द रिलीज होंगे। सतीश कौशिक की फिल्म म्हारी छोरी के छोरों से कम हैं भी उनकी आवाज सुनाई देगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.