जागरण संवाददाता, करनाल : जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन करनाल द्वारा 6 जुलाई से 14 अगस्त तक वाट्सएप के माध्यम से चलाए जा रहे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का चौथा फेज शुरू हो चुका है। यह 14 अगस्त तक चलेगा। इस फेज में व्यक्तित्व विकास संबंधित 7 तरह की गतिविधियां सिखाई जा रही हैं, जबकि पूरे शिविर में 29 प्रकार की गतिविधियां होंगी। उन्होंने बताया कि आगामी शेड्यूल के अनुसार 5 अगस्त का टॉपिक आत्म परिचय, 6 अगस्त को आपसी वार्तालाप से सामाजिक विकास, 7 अगस्त को रीडिग हैबिट्स, 8 अगस्त को प्रतिभागी की रूचि अनुसार लाभकारी गतिविधियां, 9 अगस्त को नेतृत्व क्षमता का विकास, 10 अगस्त को समय प्रबंधन व अनुशासन 11 अगस्त को व्यक्तित्व विकास में सर्वोत्तम रहे प्रतिभागियों की पूर्व परीक्षा, 12 अगस्त को शिविर में भाग लेने वाले सर्वोत्तम प्रतिभागियों की पूर्व परीक्षा, 13 अगस्त को सभी गतिविधियों के सर्वोत्तम प्रतिभागियों का चयन 14 अगस्त को प्रतिभागियों का फीडबैक शिविर का पांचवां फेज 6 जुलाई से अन्य गतिविधियों के समानांतर चल रहा है। जिसमें नैतिक मूल्यों पर संगोष्ठी, सकारात्मक अभिभावकता संगोष्ठी, बाल परामर्श, कैरियर काउंसिलिग, नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानियां आदि हैं, जिससे कि समाज में सकारात्मक बदलाव आए। जिस किसी को चौथे फेज की उपरोक्त गतिविधियों में रूचि हो परन्तु किन्हीं कारणवश वे रूचि पूरा नहीं कर सके, इस अवसर का लाभ उठाने के लिए पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
ग्रीष्मकालीन शिविर का चौथा चरण शुरू
Author: JagranPublish Date: Fri, 07 Aug 2020 07:29 AM (IST)Updated Date: Fri, 07 Aug 2020 07:29 AM (IST)

करनाल जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन करनाल द्वारा 6 जुलाई से 14 अगस्त तक व्हाट्सएप के माध्यम से चलाए जा रहे ऑनलाईन ग्रीष्मकालीन शिविर का चौथा फेज शुरू हो चुका है।
Edited By: Jagran
a