चलती कार में लगी अचानक आग, छह लोगों ने कूदकर बचाई जान
करनाल में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में छह लोग सवार थे। उन्होंने आग की लपटें उठती देख कूदकर जान बचाई। ...और पढ़ें

जेएनएन, घरौंडा (करनाल)। शनि मंदिर के पास गत दिवस चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार सवार एक महिला व दो बच्चों सहित छह लोग बाल-बाल बचे। दो फायर बिग्रेड गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी राजेश कुमार अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। शनि मंदिर में पास अचानक चलती कार आग लग गई। आग लगते ही पूरा परिवार बुरी तरह से सहम गए और उन्होंने कार से कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई। हाईवे पर कार में आग लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। घरौंडा व पानीपत से फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारू किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। मामले की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।