संवाद सहयोगी, इंद्री : सीएचसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। गर्भवती महिलाओं व अन्य व्यक्तियों के हेपेटाइटिस बी व सी का चैकअप किया गया। डा. दीपक ने बताया कि यह हेपेटाइटिस विश्व का सबसे अधिक सामान्य लीवर व यकृत का संक्रमण है। यह हेपेटाइटिस बी व सी व्यक्ति के लीवर पर हमला करते हैं और उसे क्षति पहुंचाते हैं। यह रक्त द्वारा दूसरों के लिए उपयोग की गई सूई या एक ही सुई कई लोगों के लिए उपयोग में लाई जाए उसके द्वारा फैलता है। इससे डायरिया, भूख कम होना, उलटी, थकान, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, तेज बुखार और पीलिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस मौके पर डा. राजेंद्र, नवीन कुमार, अश्विनी कुमार, एलटी सविता रानी, संदीप मौजूद थे।
हेपेटाइटिस दिवस पर गर्भवती महिलाओं की जांच
Author: JagranPublish Date: Tue, 28 Jul 2020 07:24 PM (IST)Updated Date: Wed, 29 Jul 2020 06:15 AM (IST)

सीएचसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। गर्भवती महिलाओं व अन्य व्यक्तियों के हेपेटाइटिस बी व सी का चैकअप किया गया।
Edited By: Jagran
a