संवाद सहयोगी, इंद्री : नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की बैठक प्रधान जगमाल कांबोज की अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद के वार्ड दो में नंबरदार एमएस निर्मल को उम्मीदवार उतारने को चर्चा की गई। जिला उपप्रधान राजबीर सिंह ने जिला परिषद चुनाव में वार्ड दो से एमएस निर्मल को उतारने का प्रस्ताव रखा तो मौजूद नंबरदारों ने एकजुटता दिखाते हुए जीत का विश्वास दिलाया। प्रधान जगमाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नंबरदारों द्वारा गरीबों व जरूरतमंद को भोजन पहुंचाने के अभियान में निर्मल की प्रमुख भूमिका रही। इस मौके पर धर्मसिंह कांबोज, किरण सिंह, सुभाष कांबोज, सुभाष सैनी, गुरदयाल सिंह, सुशील कुमार, महेन्द्र, धर्मपाल, बलिंदर सिंह, पूर्णचन्द, शेर सिंह, ओमप्रकाश, सेवा राम, रोहताष, गुरदयाल, कृष्ण मौजूद थे।
नंबरदारों की बैठक में मांगों को लेकर चर्चा
Author: JagranPublish Date: Tue, 28 Jul 2020 06:48 AM (IST)Updated Date: Tue, 28 Jul 2020 06:48 AM (IST)

नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की बैठक प्रधान जगमाल कांबोज की अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद के वार्ड दो में नंबरदार एमएस निर्मल को उम्मीदवार उतारने को चर्चा की गई।
Edited By: Jagran
a