Move to Jagran APP

4637 लोग उठा चुके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, करनाल : नागरिकों को समयबद्ध और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की विशेषताआ

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 01:38 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 01:38 AM (IST)
4637 लोग उठा चुके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
4637 लोग उठा चुके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, करनाल : नागरिकों को समयबद्ध और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की विशेषताओं के चलते अंत्योदय केंद्र प्रदेश का रोल मॉडल बन गया है। सरकार का प्रयास है कि इसी केंद्र की तर्ज पर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। यह बातें उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारियों की मासिक बैठक में विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कहीं।

loksabha election banner

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एसडीएम करनाल नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम घरौंडा मो. इमरान रजा, इंद्री के एसडीएम सुमित सिहाग उपस्थित थे। सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर हों गंभीर

उपायुक्त ने अधिकारियों को सीएम ¨वडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने हरपथ से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता में इस बारे जागरूकता लाएं ताकि वे हरपथ एप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें और प्रशासन व सरकार के पास सड़कों की सही जानकारी पहुंच सके ताकि समय रहते इनका निदान किया जा सके।

समाज कल्याण विभाग : जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय केंद्र में अब तक 4637 नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आ चुके हैं। इनमें 2489 पेंशन विभाग, 1125 महिला एवं बाल विकास विभाग, 1011 कल्याण विभाग व 12 श्रम विभाग से संबंधी सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं।

महिला एवं बाल विकास: महिला एवं बाल विकास की जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है जिसके फलस्वरूप अक्तूबर माह का ¨लगानुपात एक हजार लड़कों की तुलना में 919 तक पहुंच गया है और इसमें निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की जागरूकता के लिए स्कूलों में वॉल पें¨टग व लघु नाटक करवाए जा रहे हैं। इस पर डीसी ने निर्देश दिए कि जहां पर लड़कियों के शिक्षण संस्थान ज्यादा हैं वहां वॉल पें¨टग ज्यादा करवाई जाएं। खनन अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक खनन से करीब 16 करोड़ 31 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त कर लिया है।

डिप्टी सीएमओ चेक करें मिड-डे मील की गुणवत्ता

उपायुक्त ने मिड-डे-मील को लेकर डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में इसकी क्वालिटी चैक करें, इसके साथ ही संबंधित एसडीएम को भी कहा कि वे भी स्कूलों में जाएं। उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ को निर्देश दिए कि वे सरकार की ओर से जारी ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (जीआरएपी) की अनुपालना सुनिश्चित कराएं ताकि वायु में गुणवत्ता बनी रहे। उपायुक्त ने आरओ से कहा कि वे शहर के ज्वैल्स होटल के समीप मिट्टी खुदाई को लेकर उड़ रही धूल को लेकर नेशनल हाईवे के कार्यकारी अभियंता को एक्ट की अवहेलना में नोटिस जारी करें।

आयुष्मान भारत: 6000 लोगों के बने गोल्डन कार्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के जिला आईटी प्रबंधक ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत 6000 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं तथा 202 लाभार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं और 149 व्यक्तियों के क्लेम क्लीयर हो चुके हैं। उपायुक्त ने इस योजना से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे इसके क्रियान्वयन को लेकर विवेकपूर्ण तरीके से कार्य करें ताकि पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिल सके। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, मार्के¨टग बोर्ड तथा ¨सचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सड़कों की मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत करवाएं और जो कार्य करवाए जाने हैं उसकी सूची तैयार करें।

आइटीआइ: 1409 पोस्टों पर नियुक्ति

आइटीआइ के प्राचार्य ने बैठक में बताया कि अप्रेंटशिप के तहत 1510 पोस्टों के फलस्वरूप 1409 पोस्टों पर नियुक्ति हो चुकी है, केवल 10 कार्यालय ही बचे हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय के अधिकारियों को कहा कि अपने विभाग को उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने में दिक्कत आती है तो आइटीआइ के प्राचार्य से बातचीत कर उसका समाधान कर लें। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालय में नियमानुसार अप्रैंटिश रखना अनिवार्य है। बैठक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते लक्ष्यों को पूरा करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.