Move to Jagran APP

फूलों की वर्षा से किया श्री अमृतसर साहिब से आए नगर कीर्तन का स्वागत

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का सोमवार शाम को कैथल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 06:06 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 06:06 AM (IST)
फूलों की वर्षा से किया श्री अमृतसर साहिब  से आए नगर कीर्तन का स्वागत
फूलों की वर्षा से किया श्री अमृतसर साहिब से आए नगर कीर्तन का स्वागत

जागरण संवाददाता, कैथल : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का सोमवार शाम को कैथल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, शिरोमणि अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सौथा और धर्म प्रचार कमेटी सदस्य जत्थेदार तजिदरपाल सिंह, एडिशनल सेक्रेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा, सुखबीर सिंह मांडी, कुलवंत सिंह, श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल से मनिदर सिंह एडवोकेट, चेयरमैन राजेंद्र सिंह मेहंदीरत्ता, एसजीपीसी मैनेजर रुपिद्र सिंह, गुरमत प्रचार सेवा सोसायटी प्रधान गुरदीप सिंह, गुरनाम सिंह गोराया, बलविद्र सिंह बिट्टू, गुरचरण सिंह, कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, सुखविदर सिंह, व संगत ने गर्मजोशी से पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन में शामिल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के स्वरूप की सुंदर पालकी का स्वागत किया। नगर कीर्तन के अभिनंदन में उमड़े संगत के हजूम ने गुरु साहिबान की ऐतिहासिक निशानियों के दर्शन कर स्वयं को पुण्य का भागीदार बनाया। संगत ने पंज प्यारों को फूलों की माला व सिरोपे पहनाकर उत्साह एवं श्रद्धाभाव से उनका भी अभिनंदन किया।

loksabha election banner

एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति सदस्य जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह नगर कीर्तन 20 मार्च को श्री अमृतसर साहिब से शुरू हुआ था, जिसके बाद पंजाब के अलग-अलग शहरों से होते हुए अब यह महान नगर कीर्तन कैथल पहुंचा है। ग्रंथी नगर कीर्तन के अभिनंदन के लिए हरियाणा की संगत का आभार भी जताया।

मनिद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि यह महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा कुरहाली साहिब पातशाही नौवीं नया गांव (रामनगर) रात्रि ठहराव के बाद सोमवार को गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी एवं नौंवी चीका, हरीगढ़, किगन, भागल, कराह साहिब पातशाही नौवीं, कैथल-अंबाला हाईवे से क्योड़क, पिहोवा चौक (मटका चौक), गुरु तेग बहादुर चौक, गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही नौवीं, से होकर गुरुद्वारा नीम साहिब पातशाही नौवीं कैथल में पहुंचा। जगदीशपुरा में भी संगत ने स्वागत किया। छह अप्रैल को नगर कीर्तन गुरुद्वारा नीम साहिब पातशाही नौवीं से शुरु होकर सीवन, पोलड़, कांगथली, चककूलदाना समाधां रामथली, खरकां,गुरुद्वारा बाहर साहिब पातशाही नौवीं में दोपहर के लंगर के लिए कुछ समय के रूकेगा। इसके बाद रसीदां से होकर गुरुद्वारा धमतान साहिब पातशाही नौवीं में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगा।

नगर कीर्तन का चीका में पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

गुहला-चीका: यहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला को समर्पित नगर कीर्तन का चीका में पहुंचने पर छटी एवं नौवीं पातशाही चीका की ओर से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर उप-प्रधान सरदार करनैल सिंह निम्नाबाद ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सरबजीत सिंह व अन्य सेवादार भी मौजूद थे। नगर कीर्तन जो श्री गुरु के महल साहिब अमृतसर से रवाना होकर आज गुरुद्वारा साहिब छटी व नौवीं पातशाही चीका पहुंचा। इस अवसर पर जहां क्षेत्र की संगत ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर करनैल सिंह ने सिरोपे भी भेंट किए ओर संगत में फल भी बांटे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.