Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत छठी किश्तें जारी

जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की छठी किश्तें जारी हो गई है। इस किश्त के साथ ही अब तक किसानों के खाते में 12 लाख 17 हजार 182 रुपये की राशि पहुंच गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 06:36 AM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 06:36 AM (IST)
प्रधानमंत्री सम्मान निधि के  तहत छठी किश्तें जारी
प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत छठी किश्तें जारी

जागरण संवाददाता, कैथल: जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की छठी किश्तें जारी हो गई है। इस किश्त के साथ ही अब तक किसानों के खाते में 12 लाख 17 हजार 182 रुपये की राशि पहुंच गई हैं। छठी किश्त में अब तक 78 हजार 93 किसानों को लाभ मिला है। वहीं अन्य किसानों के खाते में भी जल्दी इसी महीने राशि विभाग की तरफ से डाली जाएगी। इससे पहले पांच किश्त विभाग की तरफ से डाली जा चुकी हैं। अब छठी किश्त जारी हुई है।

loksabha election banner

ये है स्कीम-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन किश्तों में छह हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं ताकि किसानों की फसल का कुछ खर्च निकल सके। हर महीने के 500 रुपये के हिसाब से किसानों को विभाग देता है। इस किश्त की शुरूआत 2019 फरवरी में की गई थी। उसके बाद हर तीन महीने बाद किसान के खातों में इस स्कीम के तहत छह हजार रुपये दिए जा रहे है।

स्कीम का फायदा लेने के लिए अटल सेवा केंद्र से करवाएं आवेदन-

प्रधानमंत्री सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान गांव की अटल सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन जमा करवाएं। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन विभाग के पास पहुंच जाएगा। उसके बाद इन किसानों के कागजों की जांच की जाएगी। इसमें खाता नंबर, आधार नंबर व किला नंबर का मिलान के बाद राशि विभाग की तरफ से डाल दी जाती है। मिलान सही होने के बाद ही किसानों का नाम पात्र किसानों की सूची में शामिल कर लिया जाता है। किश्त नहीं मिलने पर विभाग के कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। फरवरी 2019 के बाद वाले किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं दिया जाता है।

12 लाख रुपये किसानों

के खाते में डाल दिए गए

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि अब तक छह किस्तों में 12 लाख 17 हजार 182 रुपये किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं। छठी किश्त के पैसे अभी जारी हो रहे हैं। अगर किसान को सम्मान निधि बारे में समस्या आती है तो विभाग के कार्यालय में आकर संपर्क करें।

किश्त किसान राशि पहली किश्त- 113274 226548 दूसरी किश्त 112772 225544 तीसरी किश्त 108878 217756 चौथी किश्त 101566 203132 पांचवी किश्त 94008 188016 छठी किश्त 78093 156186 ---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.