Move to Jagran APP

कैथल के 16 गांवों से होकर गुजरेगा ईस्माइलाबाद से कोटपुतली हाइवे

सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को जिस छह लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड कॉरिडार का शिलान्यास किया है उससे कैथल के 16 गांव लाभान्वित होंगे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 09:37 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 09:37 AM (IST)
कैथल के 16 गांवों से होकर गुजरेगा  ईस्माइलाबाद से कोटपुतली हाइवे
कैथल के 16 गांवों से होकर गुजरेगा ईस्माइलाबाद से कोटपुतली हाइवे

जागरण संवाददाता, कैथल: सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को जिस छह लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड कॉरिडार का शिलान्यास किया है, उससे कैथल के 16 गांव लाभान्वित होंगे।

loksabha election banner

इनमें गांव सलीमपुर मदुद, पबनावा, चंदलाना, कौल, फरल, संगरौली, खेड़ी मटरवा, ढुलयाणी, मोहना, जांबा, पूंडरी, थेहबनेड़ा, बरसाना, हजवाना, करोड़ा व मंडवाल शामिल हैं। 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आर्थिक कॉरिडोर होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की, उनके साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे। वीडियो कान्फ्रेंस की ओर से आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, रतन लाल कटारिया, कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज, मंत्री डा.बनवारी लाल, ओमप्रकाश यादव, संदीप सिंह के साथ हरियाणा के सांसद व विधायक जुड़े रहे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा में सड़कों का तंत्र मजबूत होने से विकास को एक नई गति मिलेगी। इस कार्य को पूरा करने में सभी ने मिलकर दिन-रात कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने इन प्रोजेक्ट को करने की मांग की थी, यह सभी प्रोजेक्ट हरियाणा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। हरियाणा प्रदेश में औद्योगिकीकरण का विकास होगा, सड़क तंत्र मजबूत होने से प्रदेश में संपन्नता आएगी। सकारात्मकता, आत्मविश्वास की भावना लेकर तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है। इंसान में काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए, पैसे की कोई भी कमी नही है। उन्होंने कहा कि इन विकास योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में हरियाणा में 2 लाख करोड़ की राशि से सड़क तंत्र को मजबूत किया जाएगा। जल, बिजली, उद्योग तथा सड़कों से रोजगार का निर्माण भी होता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के अलावा भी केंद्र सरकार द्वारा 53 हजार करोड़ रुपये की विकासात्मक योजनाओं के लिए हरियाणा में दिए जा चुके हैं। हरियाणा में आर्थिक कॉरिडोर बनने का पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रेलवे फाटक मुक्त करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। लगभग 759 रेलवे फाटकों पर आरओबी, आरयूबी बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि 90 हलकों में 29 हजार 406 सड़कों का नवीनीकरण, विस्तारीकरण के साथ कुछ सड़के नई भी बनाई गई है। वीडियो कान्फ्रेंस में डीसी सुजान सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ईस्माइलाबाद से कोटपुतली तक बनने वाला कॉरिडोर जिला के विभिन्न गांव से गुजरेगा और जिला वासियों को आवागमन के लिए बेहतर व्यवस्था मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.