Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जिला परिषद चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एडीसी से मिले 14 पार्षद

जिला परिषद चेयरपर्सन सुखविद्र कौर व वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 14 जिला परिषद सदस्यों ने सोमवार को एडीसी राहुल हुड्डा से मुलाकात की। सभी 14 पार्षदों की तरफ से दिए गए शपथ पत्र व चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Nov 2019 07:00 AM (IST)
Hero Image
जिला परिषद चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एडीसी से मिले 14 पार्षद

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला परिषद चेयरपर्सन सुखविद्र कौर व वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 14 जिला परिषद सदस्यों ने सोमवार को एडीसी राहुल हुड्डा से मुलाकात की। सभी 14 पार्षदों की तरफ से दिए गए शपथ पत्र व चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दी। मिलने वाले पार्षदों ने दो अन्य पार्षदों के भी साथ होने का दावा किया, हालांकि वे आज की मीटिग में नहीं पहुंचे। पार्षदों ने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन का उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं है। होने वाले बैठकों में ठीक तरह से बात न करने के कारण उन्हें काफी दिक्कत आती है, वहीं विकास को लेकर पार्षदों से भेदभाव किया जा रहा है, जो भी ग्रांट पार्षदों के वार्ड को लेकर आती है, वे पार्षद के माध्यम से न लगाकर सीधे सरपंचों को दी जा रही है। इस कारण पार्षदों की अनदेखी की जा रही है। वार्डो में विकास कार्य न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेयरपर्सन सुखविद्र कौर गुहला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के खेमे से आती हैं। उनके खिलाफ इस बार अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में न केवल कांग्रेस के बल्कि भाजपा के समर्थित पार्षद भी शामिल हैं। वार्ड नंबर 2 से पार्षद अंजू जागलान के नेतृत्व में पार्षद एडीसी से मिले हैं। दूसरी बार आया चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

जिला परिषद चेयरपर्सन सुखविद्र कौर के खिलाफ पार्षदों ने पहली बार अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया है, इससे पहले भी चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है, लेकिन उस समय वे बहुमत साबित करने में सफल रही थी। जिला परिषद हाउस की होने वाली बैठकों में वार्ड नंबर 2 से पार्षद अंजू जागलान हर बार चेयरपर्सन पर उनके वार्ड में विकास न करवाने का आरोप लगाती रहती हैं। अंजू जागलान जजपा महिला मोर्चा की महिला कार्यकारिणी की जिला प्रधान भी रहीं हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कैथल के चंदाना गेट स्थित रामलीला मैदान में सीएम मनोहर लाल के मंच पर भाजपा का दामन थाम लिया था। अब भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को बने एक माह भी नहीं हुआ कि इससे पहले ही जिला परिषद चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ गया। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाली जिला पार्षद शकुंतला वजीरखेड़ा व बबली चंदाना ने भी चेयरपर्सन पर विकास कार्यो में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पार्षदों ने कहा कि चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन अपने चहेते पार्षदों के वार्ड में ग्रांट देते हैं। विकास कार्यो में कमीशन मांगने का भी आरोप लगाया है।

बाक्स-

ये पार्षदों हुए अविश्वास प्रस्ताव में शामिल

पार्षद वार्ड

सुदेश - 01

अंजू जागलान - 02

संदीप कोटड़ा - 03

पतासो देवी - 04

सुमन रानी - 05

शकुंतला वजीरखेड़ा - 06

सुदेश उर्फ बबली - 07

मोसिया राम - 08

रेनू बाला सैनी - 10

भाग सिंह खनौदा - 12

सुरजीत पबनावा - 13

नीलम रानी - 14

मंजू रानी - 19

कमलेश - 20 ये पार्षद नहीं हुए शामिल

चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के साथ-साथ इस बार भाजपा की टिकट पर गुहला विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले रवि तारांवाली, रति राम, इंद्र पाई, राजेश राणा, रिपी देवी ने अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लिया। बाक्स-

ड्रामा करने की आदत : चेयरपर्सन

चेयरपर्सन सुखविद्र कौर ने बताया कि नियम अनुसार सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के कार्य चल रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई धांधली नहीं की जा रही है। ड्रामा करने की आदत कुछ पार्षदों की है, लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। लगाए गए आरोप झूठे : कठवाड़

वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़ ने कहा कि सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं, जो आरोप लगाए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वर्जन

चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 14 पार्षद उन्हें मिले थे। दोनों पर पार्षदों ने विकास कार्यो में अनदेखी करने व ठीक ढंग से व्यवहार न करने का आरोप लगाया है। दोनों को बहुमत साबित करने के लिए मीटिग बुलाने की मांग पार्षदों ने रखी है। इसे लेकर डीसी ससे चर्चा करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

-राहुल हुड्डा, एडीसी, कैथल।