Move to Jagran APP

अवसर एप से अध्यापकों को जोड़ने में हिसार अव्वल, सिरसा ने जोड़े सर्वाधिक विद्यार्थी

कोरोना महामारी के कारण अभी तक स्कूली शिक्षा पटरी पर नहीं लौटी है। इसके चलते सरकार ने घर से पढ़ो अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा माध्यम से पढ़ाई करने में भी सक्षम बना दिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 06:59 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 06:59 AM (IST)
अवसर एप से अध्यापकों को जोड़ने में हिसार अव्वल, सिरसा ने जोड़े सर्वाधिक विद्यार्थी

कमल बहल, कैथल : कोरोना महामारी के कारण अभी तक स्कूली शिक्षा पटरी पर नहीं लौटी है। इसके चलते सरकार ने घर से पढ़ो अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा माध्यम से पढ़ाई करने में भी सक्षम बना दिया है।

loksabha election banner

इस अभियान के तहत विद्यार्थियों की परीक्षा लेना शिक्षा विभाग के लिए कड़ी चुनौती थी, लेकिन विभाग में कार्यरत अध्यापकों ने इस चुनौती को पराजित किया है। नतीजा यह है कि अब अध्यापकों के साथ विद्यार्थी भी अवसर एप में अपनी पूरी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं।

बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए अवसर एप का प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान में अवसर एप का अध्यापक परीक्षा लेने तो विद्यार्थी परीक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।

प्रदेश के सभी जिलों में अवसर एप से अध्यापकों को जोड़ने में हिसार अव्वल है तो वहीं, सिरसा ने अब तक सर्वाधिक विद्यार्थी इस एप के साथ जोड़े हैं। अध्यापकों को अवसर एप से जोड़ने में नूंह और चरखी दादरी काफी पीछे हैं। इसमें चरखी दादरी में अब तक केवल 774 तो नूंह में 1412 अध्यापक ही अवसर एप में जुड़ पाए हैं। इसी प्रकार से चरखी दादरी में सबसे कम 12102 तो नूंह में महज 47780 विद्यार्थी ही अवसर एप से जुड़ पाए हैं। वहीं, कैथल में भी एक लाख 65 हजार 95 विद्यार्थियों द्वारा अवसर एप का इस्तेमाल किया जा रहा है तो कुल 4575 अध्यापक अवसर एप चला रहे हैं।

प्रदेश में यह है जिलों में की स्थिति :

जिला अध्यापक विद्यार्थी

पंचकुला 2617- 58451

यमुनानगर 4284 92633 अंबाला 3853 71885 गुरुग्राम 4377 11431 फरीदाबाद 3557 106710 फतेहाबाद 4440 108845 सिरसा 5455 136051 कुरुक्षेत्र 4208 78186 करनाल 5178 118811 कैथल 4575 106595 हिसार 6253 134749 भिवानी 4650 94194 महेंद्रगढ़ 3687 58684 जींद 5067 111929 रोहतक 3176 59619 पानीपत 3816 93532 सोनीपत 4934 103559 झज्जर 3225 53349 पलवल 3865 103856 रेवाड़ी 3371 61106 नूंह 1412 47780 चरखी-दादरी 769 12102

नोट : यह डाटा 12 अप्रैल तक का है।

वर्जन : अवसर एप ऑनलाइन पढ़ाई का एक सशक्त माध्यम है। इस एप के माध्यम से जहां अध्यापकों को पढ़ाने में मदद मिलती है। वहीं परीक्षा के दिनों में नॉन बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी इस एप के माध्यम से अपनी परीक्षा दे रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

- दलीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, कैथल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.